विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। राज्य सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में ऊर्जा विभाग अंतर्गत घरेलू उपभोक्ताओं को 50 यूनिट प्रतिमाह निशुल्क बिजली देने की घोषणा के बाद हनुमानगढ़ जिले के हजारों परिवारों का बिजली बिल शून्य आ रहा है। जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता श्री एमआर बिश्नोई ने बताया कि अप्रैल-2022 माह में कुल 39 हजार 892 बिजली उपभोक्ताओं और मई-2022 माह में कुल 31 हजार 156 उपभोक्ताओं को शून्य राशि के बिजली बिल जारी किए गए हैं।
श्री बिश्नोई ने बताया कि अप्रैल माह में 39 हजार 892 बिजली उपभोक्ताओं के बिजली बिल शून्य आने पर राज्य सरकार ने कुल 240.31 लाख रू. व मई माह में कुल 176.67 लाख रुपए का अनुदान दिया। इसी प्रकार मुख्यमंत्री किसान ऊर्जा मित्र योजना के अन्तर्गत माह मई- 2022 तक कुल 32 हजार 924 किसानों को कुल रू. 28 करोड़ 20 लाख का अनुदान दिया गया है।