कार्य समय पर पूरा करने, पोर्टल पर अपलोड करने व जियो टैगिंग के दिए निर्देश
इससे पहले सोमवार को दिल्ली से आईं वाणिज्य एवं उद्योग विभाग की उप सचिव श्रीमती मनीषा मीणा ने की थी जल शक्ति अभियान की समीक्षा
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। जल शक्ति अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु हनुमानगढ़ जिले के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी श्रीमती मनीषा मीणा ने मंगलवार को अभियान के अंतर्गत चल रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग विभाग की उप सचिव श्रीमती मनीषा मीणा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन कार्यों को जल शक्ति अभियान के अंतर्गत लिया गया है उन्हें समय पर पूरा करें। साथ ही जिन कार्यों को अभी टेकअप नहीं किया गया है उन्हें जल्द टेकअप करें। साथ ही कार्यों की प्रगति पोर्टल पर अपलोड करने व कार्यों की जियो टैगिंग करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान पुणे से आए साइंटिस्ट एस.सेलवन भी जल शक्ति अभियान अंतर्गत जल संरक्षण के बारे में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया।
सीईओ जिला परिषद श्री अशोक असीजा ने बताया कि श्रीमती मीणा ने मंगलवार को नगर परिषद के अंतर्गत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का विजिट किया। ज की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में सभी सरकारी कार्यालयों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम हो। साथ ही उन्होने जिले में जल शक्ति केन्द्र की स्थापना और डिस्ट्रिक्ट वाटर कंजर्वेशन प्लान बनाने हेतु निर्देशित किया गया। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिले में 75 अमृत सरोवर की स्थापना का लक्ष्य भी जल्द पूरा करने हेतु निर्देशित किया। इसके बाद गुरूसर ग्राम पंचायत अंतर्गत कोहला फॉर्म और नवनिर्मित पंचायत भवन का विजिट किया। इसके बाद हनुमानगढ़ तहसील की श्रीनगर ग्राम पंचायत में पंचायत भवन परिसर में बने किसान भवन केन्द्र व गोदाम का निरीक्षण किया।
श्री असीजा ने बताया कि श्रीमती मीणा ने दोपहर बाद रावतसर की ग्राम पंचायत मोधूनगर व भैरूसरी में मॉडल तालाब, धांधूसर में अमृत सरोवर व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वृक्षारोपण कार्य तथा गुलाबगढ़ में वाटरशैड का मॉडल तालाब का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला परिषद श्री अशोक असीजा, नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता श्री सुभाष बंसल, बीडीओ रावतसर श्री त्रिभुवन सिंह, अधिशाषी अभियंता श्री श्रवण सहारण, श्री बलमीत सिंह समेत अन्य अधिकारीगण शामिल रहे।