दवा वितरण में हनुमानगढ़ राज्य में दूसरे नम्बर पर

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। राज्य में हनुमानगढ़ के सरकारी अस्पतालों को ड्रग डिस्ट्रिब्यूशन (दवा बांटने का काम) के मामले में दूसरा स्थान मिला है।

मरीजों को ज्यादातर दवाएं अस्पताल में ही उपलब्ध करवाई जा रही है। पिछले दिनों राज्य सरकार ने अस्पतालों का इंस्पेक्शन करवाया था। इसके बाद यहां की एक्टिविटी का ऑनलाइन डाटा चौक किया गया था। जिले की इस उपलब्धि की घोषणा आज की गई।


सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से मई में एक टीम अलग-अलग जिलों में भेजी गई। इन जिलों में सरकारी ड्रग डिस्ट्रिब्यूशन सेंटर्स पर दवा की उपलब्धता सहित अलग-अलग स्टैंडर्ड्स की जांच की गई। हनुमानगढ़ के 80 ड्रग डिस्ट्रिब्यूशन इंस्टीट्यूशन्स पर अलग-अलग पैरामीटर्स के 9760 मार्क्स में हनुमानगढ़ को 4792.93 मार्क्स मिले। प्रति इंस्टीट्यूशन हनुमानगढ़ जिले का एवरेज भी 7.49 है। श्रीगंगानगर जिला एवरेज 7.52 मार्क्स के साथ प्रथम स्थान एवं टोक तीसरे स्थान पर रहा।