विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने शुक्रवार को पुरानी कलेक्ट्रेट परिसर में पौधरोपण कर राजस्व वन महोत्सव की शुरुआत की। इस अवसर पर राजस्व अधिकारियों ने 25 पौधे लगाए। जिला कलेक्टर ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि रेवेन्यू बोर्ड के निर्देशानुसार जिले भर में 8 जुलाई से 9 अगस्त तक राजस्व वन महोत्सव मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत सभी एसडीएम और तहसील कार्यालय में पौधरोपण किया जाएगा।
श्री डिडेल ने कहा कि पौधरोपण से भी महत्वपूर्ण ये है कि पौधा लगाने के बाद वह जिंदा रहे और ग्रोथ करे। इसको लेकर सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
पुरानी कलेक्ट्रेट परिसर में पौधरोपण के समय जिला कलेक्टर के अलावा सीईओ जिला परिषद श्री अशोक असीजा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा देवठिया, तहसीलदार श्री विनोद कुमार, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेशए पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता श्री गुरनाम सिंह, अधीक्षण अभियंता जोधपुर डिस्कॉम श्री एमआर बिश्नोई, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी श्री मनोज सिंहए सीडीईओ श्री वीरेन्द्र कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक श्री रामेश्वर लाल, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. ओमप्रकाश किलानियांए समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक श्री विक्रम सिंहए बीसीएमओ डॉ. ज्योति धींगड़ा, सीओ स्काउट श्री भारत भूषण, कलेक्ट्रेट कार्यालय अधीक्षक श्री बृजमोहन सोखल, संत निरंकारी मंडल के प्रतिनिधि, रोटरी क्लब के प्रतिनिधि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, राजस्व कर्मचारी एवं सिविल डिफेंस के सदस्यों द्वारा पौधारोपण किया गया।