हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर सड़क पर बन रहे आरयूबी के चलते 29  जुलाई से श्रीगंगानगर फाटक हो जाएगा बंद

जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने रेलवे फाटक संख्या 176 को रेलवे भाग में कार्य प्रारंभ करते ही फाटक बंद किये जाने की सहमति प्रदान करने के आदेश किए जारी

विनय एक्सप्रेस समाचार,हनुमानगढ़। हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर रोड़ पर 25 करोड़ की लागत से बनने वाले डबल  बॉक्स आरयूबी के निर्माण के चलते 29 जुलाई से श्रीगंगानगर फाटक बंद हो जाएगा। जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने उक्त रेलवे फाटक संख्या 176 को रेलवे भाग में कार्य प्रारंभ करते ही फाटक बंद किये जाने की सहमति प्रदान करने के आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में लिखा गया है कि माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा की गई बजट घोषणा वर्ष 2021-22 के तहत् हनुमानगढ़-गंगानगर सड़क (राज्य उच्च मार्ग सं0 36 ) पर नगर परिषद हनुमानगढ़ क्षेत्र में अवस्थित रेलवे फाटक संख्या-176 के स्थान पर डबल बॉक्स आर०यू०बी० निर्माण हेतु माह अगस्त 2022 के प्रथम सप्ताह में बॉक्स लांचिंग कार्य किया जाना प्रस्तावित है। जिसके लिए आवश्यक तैयारियां एवं खुदाई का कार्य माह जुलाई 2022 के अंतिम सप्ताह में प्रारंभ किया जाना है। अतः इस कार्यालय के पूर्व पत्रांक- 796-98 दिनांक- 12.03.2021 की निरंतरता में उक्त रेलवे फाटक संख्या 176 को रेलवे भाग में कार्य प्रारंभ करते ही फाटक बंद किये जाने की सहमति प्रदान की जाती है।

ये रहेगा वैकेल्पिक मार्ग

आदेश में लिखा गया है कि उक्त रेलवे फाटक बन्द किये जाने से लेकर अप्रोच तथा सर्विस सड़क का निर्माण पूर्ण होने तक यातायात व्यवस्था हेतु वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग किया जाए। वैकेल्पिक मार्ग के लिए श्रीगंगानगर की तरफ से होकर टिब्बी एवं हनुमानगढ़ टाउन की तरफ से जाने व आने के लिए बाई पास  सड़क पर अग्रसेन चौक से सूरतगढ़ सड़क पर रेलवे फाटक संख्या-179 से होकर हनुमानगढ़ शहर में राजीव चौक से होते हुए हनुमानगढ़ टाउन सड़क का उपयोग किया जायेगा। वहीं श्रीगंगानगर की तरफ से होकर हनुमानगढ़ जंक्शन शहर में तथा संगरिया की तरफ आने जाने के लिए अग्रसेन चौक से हनुमानगढ़ बाईपास सड़क से होते हुए तिलक सर्किल चूना फाटक- सतीपुरा मार्ग का उपयोग किया जायेगा। निर्माण अवधि में हनुमानगढ़ जंक्शन में लाल चौक से लेकर शंकर धर्मकांटा तक का मार्ग पूर्णतया बंद रहेगा। उक्त मार्ग के आस-पास बसी कॉलोनियों व रीको क्षेत्र में आने-जाने के लिए नगर परिषद की अन्य शहरी सड़कों का उपयोग कर सकेगें।
पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता श्री अनिल अग्रवाल ने बताया कि आरयूबी को लेकर आवश्यक तैयारियां एवं खुदाई का कार्य माह जुलाई 2022 के अंतिम सप्ताह में 29 जुलाई से प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है। लिहाजा 29 जुलाई से उक्त फाटक बंद कर दिया जाएगा। उक्त आर यू बी के निर्माण हेतु संवेदक को 18.63 करोड़ रुपये राशि का कार्यादेश जारी किया गया है और निर्माण पूर्ण करने हेतु 02.10.2023 तक की अवधि नियत है लेकिन राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप  उक्त कार्य इसी वित्तीय वर्ष में पूर्ण करवाने की कोशिश की जा रही है। आरयूबी में आने और जाने के लिए अलग अलग रास्ते होंगे। प्रत्येक रास्ते की ऊंचाई और चौड़ाई साढ़े पांच मीटर होगी। इसमें छत भी रहेगी ताकि बारिश का पानी ना भरे। साथ ही दो बोरवेल और वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर का निर्माण भी किया जाएगा। ताकि थोड़ा बहुत पानी आने की स्थिति में उसे तुरंत निकाला जा सके। आर यू बी के साथ दोनों तरफ सर्विस रोड भी बनाई जाएगी । श्री अग्रवाल ने बताया कि उक्त कार्य हेतु 25 करोड़ रुपए राशि की स्वीकृति प्राप्त है व सम्पूर्ण राशि राज्य सरकार द्वारा ही वहन की जानी प्रस्तावित  हैं। उक्त आर यू बी के रेल्वे भाग का कार्य रेल्वे अधिकारियो के निरीक्षण में किया जाएगा!