बच्चों को अधिकाधिक सामाजिक कार्यों की और मोड़ने, फोन की आभासी दुनिया से बाहर निकालने पर हुई चर्चा
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य द्वारा जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन आज गुरुवार को हिंदुस्तान स्काउट गाइड के राज्य संगठन आयुक्त श्री रिपुदमन सिंह गिल की अध्यक्षता में जंक्शन स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 12 में किया गया । इस बैठक में आए हुए सभी गणमान्य जन का स्वागत स्काउट परंपरानुसार स्कार्फ पहनाकर जिला ऑर्गेनाइजर श्री दीपक यादव ने किया। बैठक में एपीआरओ श्री राजपाल लंबोरिया, हेड क्वार्टर कमिश्नर गाइड और प्रधानाचार्य श्रीमती सुनीता यादव, जिला कोषाध्यक्ष श्री प्रेम चोपड़ा, श्रीगंगानगर जिला ऑर्गेनाइजर श्री संदीप मंजू, सहायक जिला सचिव श्री अंकित चिलाना, श्रीमती ज्ञान विश्नोई, श्री मनोज कुमार, श्री रामस्वरूप यादव तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।
श्री दीपक यादव ने बताया कि बैठक का एजेंडा स्काउट गाइड को किस तरह से और ज्यादा बढ़ावा दिया जाए था। आत्मरक्षा तथा आपदा प्रबंधन, हिंदुस्तान स्कॉउट के बारे में बच्चो में अवेयरनेस फैलाने, अधिकाधिक विद्यालयों को इससे जोड़ने तथा बच्चों को फोन की आभासी दुनिया से बाहर निकालकर सामाजिक कार्य में रुचि पैदा करने जैसे बिंदु पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के अंत में जिला ऑर्गेनाइजर दीपक यादव द्वारा जिले की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई तथा इसके पश्चात बैठक में पधारे सभी गणमान्य जन का मोमेंटो देखकर आभार प्रकट किया गया, बैठक का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।