जिले में गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार ने ली समीक्षा बैठक

भारतीय खाद्य निगम के अनुसार गेंहू खरीद की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2023 से शुरू होनी संभावित

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। जिले में रबी विपणन वर्ष 2023-24 में गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर ने खरीद एजेंसी को खरीद प्रक्रिया से पूर्व समस्त तैयारियां करने हेतु निर्देशित किया एवं खरीद के दौरान समय पर उठाव करने एवं समुचित भंडारण करने के निर्देश दिए ताकि किसान को उपज का सही और समय पर भुगतान किया जा सके। एफसीआई के अधिकारियों ने बताया कि खरीद लक्ष्य के अनुरूप जिले में बारदाना मंगाने और भंडारण की व्यवस्था की जा चुकी है। भारतीय खाद्य निगम के अनुसार खरीद की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2023 से शुरू होनी संभावित है।
श्रीमती रुक्मणि रियार ने बैठक में सभी एसडीएम को मंडियों का निरीक्षण कर वारदानो का भौतिक सत्यापन, ऑनलाइन करने की व्यवस्था को देखने, गेंहू खरीद की गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । गेंहू तुलाई के लिए आवश्यकतानुसार वैकल्पिक स्थल का निरीक्षण करने के निर्देश दिए । पानी और शैड इत्यादि की व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए । एफसीआई के द्वारा गेहूं खरीद, उसका मंडियों से उठाव, बारदाना की उपलब्धता, किसानों को समय पर पेमेंट, मंडियों से देरी से उठाव को लेकर संबंधित ठेकेदारों पर घटौती लगाने का टेंडर में उल्लेख करने, गेहूं उठाव को लेकर ट्रक-ट्रैक्टर यूनियन के साथ बैठक का आयोजन करने इत्यादि विभिन्न बिदुंओं पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों, उपखंडों के एसडीएम को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
बैठक में जिला कलेक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार के अलावा एडीएम श्रीमती प्रतिभा देवठिया, एडीएम नोहर श्री चंचल वर्मा, एफसीआई के क्षेत्र प्रबंधक, एसडीएम संगरिया श्री रमेश देव, एसडीएम नोहर श्री सत्यनारायण सुथार, एसडीएम रावतसर श्री रवि कुमार, एसडीएम हनुमानगढ़ डॉ अवि गर्ग, एसडीएम टिब्बी, पीलीबंगा एसडीएम सुश्री संजना जोशी, जिला खाद्य व्यापार संघ के जिला अध्यक्ष व संगरिया व्यापार मंडल समिति अध्यक्ष, श्रमिक यूनियन जिलाध्यक्ष श्री आत्मा सिंह, श्री रामेश्वर लाल वर्मा इत्यादि उपस्थित थे।