लंबे समय से लंबित राजस्व वादों का प्राथमिकता से निस्तारण के जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार ने दिए निर्देश

जिला कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने, चिरंजीवी में पंजीकरण शत प्रतिशत करने के दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। जिला कलेक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के सभी राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिला कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को जिले भर में राजस्व वादों के निस्तारण की प्रोग्रेस बढ़ाने और लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारण के निर्देश दिए। इसके अलावा जिला कलेक्टर ने जिले के 37 पीएलपीसी प्रकरणों पर अतिशीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।
श्रीमती रुक्मणि रियार ने कहा कि बीडीओ प्रैक्टिकल नक्शे को ध्यान में रखकर ही पट्टे जारी करें, पीएलसीसी प्रकरणों के संदर्भ में गहराई से रिकॉर्ड और मौके की जांच करें। पेंशन वेरिफिकेशन के प्रकरणों को गंभीरता से लेकर शत प्रतिशत वेरिफिकेशन पूरा किया जाए । आगामी सात दिवस में भौतिक सत्यापन शत प्रतिशत पूरा करें, एसडीएम सोमवार की रिव्यू मीटिंग में इसकी समीक्षा करें । श्रीमती रियार ने कहा कि पंचायतों को शत प्रतिशत चिरंजीवी पंजीकृत घोषित करें, एनएफएसए के दायरे में आने वाले परिवारो का तुरंत चिरंजीवी पंजीयन सुनिश्चित करें । एल.आर. एक्ट प्रकरणों में वाकेदार की सम्पति की सही-सही व समय पर सूचना संबंधित न्यायालय को भिजवाने व वसूली पूर्ण करने, डिक्री,इजराय की पालना समय पर कर काश्तकारों को न्याय समय पर दिलवाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में श्रीमती रुक्मणि रियार ने सीमाज्ञान प्रकरण,नामांतरण निस्तारण,रास्ता स्वीकृति के प्रकरण, खाता विभाजन, संपरिवर्तन प्रकरणों को समय पर निस्तारण करने के निर्देश प्रदान किये। इसके अलावा बकाया पेंशन प्रकरणों, 17 सीसीए, 16 सीसीए के विचाराधीन प्रकरणों में आगामी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बैठक में श्रीमती रुक्मणि रियार ने अवैध कॉलोनियों पर कार्यवाही करने, अर्बन नरेगा के तहत शहरो के सौंदर्यकरण करने के प्रपोजल को मॉनिटर करने ,राजकाज में ऑनलाइन फाइलों के माध्यम से कार्यालय फाइलो के निपटान के निर्देश दिए । मॉडल आंगनबाड़ी, बाल गोपाल, जनाधार वेरिफिकेशन, डीबीटी यूनिफॉर्म वितरण , शहरी क्रेडिट कार्ड , इंदिरा रसोई , उड़ान योजनाओं की एसडीएम सोमवार की समीक्षा बैठक में मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए ।
बैठक में जिला कलेक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार, एडीएम श्रीमती प्रतिभा देवठिया, जिला परिषद सीईओ श्री अशोक असीजा समेत जिला स्तरीय अधिकारी, जिले के सभी एसडीएम, बीडीओ, तहसीलदार, नगरपालिका ईओ व नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।