राष्ट्रीय लोक अदालत व विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आयोजित हुई साईकिल रैली

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 मई,2023 के प्रचार-प्रसार तथा विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्री संजीव मागो (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सचिव श्री धनपत माली द्वारा साईकिल रैली का आयोजन किया गया। साईकिल रैली को जिला न्यायालय परिसर से सचिव श्री धनपत माली, प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड श्री साजिद हुसैन छिम्पा तथा अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री रवि प्रकाश द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली नामदेव मार्ग से होते हुए अण्डर पास के रास्ते भगतसिंह चैक पर जाकर समाप्त हुई। उक्त साईकिल रैली का मुख्य उद्देश्य आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करना तथा आमजन को स्वास्थ्य के महत्व से जागरूक करते हुए व्यसनों, नशा आदि से दूर रहते हुए एक स्वस्थ जीवन जीने का संदेश देना था। उक्त साईकिल रैली का आयोजन श्री पुष्पेन्द्र सिंह एपीपी अभियोजन विभाग, जिला खेल अधिकारी तथा हनुमानगढ़ साईकिलिंग गु्रप के समन्वय से किया गया।
स्वस्थ तन-मन जीवन सबसे बडी पूंजी -धनपत माली
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सचिव श्री धनपत माली द्वारा आज शुक्रवार को राजकीय सम्प्रेक्षण गृह, अपना घर वृद्धाश्रम तथा राजकीय जिला चिकित्सालय में अलग-अलग विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में सचिव श्री धनपत माली ने कहा कि संसार का सबसे पहला सुख निरोगी काया है अर्थात शरीर का स्वस्थ रहना ही सबसे बड़ा सुख हैं, यदि शरीर रोगी हो तो सारे सुख बेकार हैं, स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मस्तिष्क अर्थात स्वस्थ मन का होना संभव हैं, तन और मन दोनों के स्वस्थ रहने पर ही हम धन कमा सकते है तथा हमारे पास इक्कठे किये धन से हम जीवन का आनन्द ले पाएगे। अस्वस्थ होने के चार बड़े कारण मौसम, खान पान, चिंता, क्रोध व अनिद्रा बताये गये हैं इन सभी कारणों से मुक्ति के लिए हमारे 24 घंटे के वक्त में से एक घंटे का समय हमारे शरीर को देना चाहिए, इसमें आप भरपूर योगासन करें तथा कसरत कर अपने तन, मन व मस्तिष्क को स्वस्थ्य रख सकते है।