जिले के महंगाई राहत कैंप के आंकड़ों और व्यवस्थाओं से नजर आए संतुष्ठ
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन ने बुधवार को जिले के विभिन्न महंगाई राहत कैंपों का अवलोकन किया । संभागीय आयुक्त ने पीलीबंगा उपखंड के डिंगवाल के महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांवों के संग शिविर का अवलोकन किया और प्रत्येक डेस्क पर जाकर सभी विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में पूछा, उपस्थित लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरित किए । इसके पश्चात वार्ड नंबर 6 के सामुदायिक भवन हनुमानगढ़ जंक्शन और पंचायत समिति टाऊन में चल रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान और महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण करने पहुंचे । उनके साथ ओबीसी वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष श्री पवन गोदारा, जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार, एसडीएम डॉ. अवि गर्ग, एसडीएम पीलीबंगा सुश्री संजना जोशी और कैंपों के प्रभारी रहें ।
डॉ. नीरज के पवन ने कहा कि महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण गांव और शहर में किया गया । राज्य सरकार की योजनाओं को सरकार की मंशा के अनुरूप, जैसे सरकार के निर्देश है अक्षरश पालन करते हुए, आम जनता को लाभ पहुंचाए । संभागीय आयुक्त ने कहा कि महंगाई राहत कैंप को लेकर जिले के आंकड़े बहुत अच्छे है , ग्रामीण और शहर दोनों क्षेत्रों में कैंप अच्छे चल रहे है । उन्होंने उम्मीद जताई की 30 जून तक जिले के लगभग सभी परिवारों का पंजीयन हो जायेगा । उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी गांरटी कार्ड बिना लेबल चिपकाए ना देवे और अगर पंजीयन होने के बाद गारंटी कार्ड किसी कारण विशेष से लाभार्थी नहीं लेकर जा पाता है तो घर तक पहुंचाए ।