मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जिला स्तरीय शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ कार्यालय का किया वर्चुअल उद्घाटन

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर मनाए जाने वाले एंटी टेररिज्म डे के अवसर पर रविवार को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जिले के जिला कलेक्ट्रेट परिसर में शान्ति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ कार्यालय का वर्चुअल उद्घाटन किया । कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के सभी 33 जिलों में शान्ति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ कार्यालयों का वर्चुअल उद्घाटन करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी का स्मरण किया।
एन्टी टेररिज़म डे पर वर्चुअल उद्घाटन से पहले शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार, एसपी श्री सुधीर चौधरी, संयोजक श्री श्रवण तंवर ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित किए । उद्घाटन के दौरान जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार, एसपी श्री सुधीर चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती प्रतिभा देवठिया, प्रकोष्ठ के संयोजक श्री श्रवण तंवर, एपीआरओ श्री राजपाल लंबोरिया, पूर्व चेयरमैन श्री सुरेंद्र दादरी, सदस्य श्री बदरूदीन टाक, श्री रघुवीर सुथार इत्यादि उपस्थित रहे ।