परमवीर चक्र प्राप्त वीरों के फोटो गलियारे “ वाल ऑफ़ हीरोज़”का जिला कलेक्टर ने किया लोकार्पण
विनय पत्रिका समाचार, हनुमानगढ़। केन्द्रीय विद्यालय में गुरुवार को विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल की अध्यक्षता में किया गया। स्कूल प्राचार्य श्री विजय कुमार ने सदस्यों को पीपीटी के माध्यम से विद्यालय में हो रही गतिविधियों से सम्बन्धित जानकारी दी। बैठक में विद्यालय की आधारभूत सुविधाओं के विकास को लेकर कई प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। साथ ही कक्षा 6 से 9 के लिए एडीश्नल सेक्शन बनाने का निर्णय भी लिया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने स्कूल प्रिंसिपल को विद्यार्थियों को ‘पैडमैन’ फ़िल्म दिखाने एंव छात्राओं के लिए गरिमा पेटी स्थापित करने के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान जिला कलेक्टर द्वारा विद्यालय में लगाये गये “ वाल ऑफ़ हीरोज़” का लोकार्पण किया गया तथा विद्यार्थियों के अधिगम को रुचिकर एंव सुगम बनाने के लिए प्राथमिक एंव माध्यमिक संसाधन कक्षों में लगे “ इन्टरेक्टिव बोर्डों” का भी लोकार्पण किया गया। बैठक के बाद जिला कलेक्टर कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों से संवाद किया तथा विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर मीडिया से मुखातिब होते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि स्कूल में परमवीर चक्र प्राप्त वीरों के गलियारे की स्थापना की गई है ताकि बच्चों में देशभक्ति की भावना का विकास हो। केन्द्रीय विद्यालय का वातावरण अच्छा है और स्टाफ भी यहां अच्छा कार्य कर रहा है। जो परिजन इस कमेटी के सदस्य हैं उन्होने भी स्कूल की व्यवस्थाओं को बहुत संतोषजनक बताया है साथ ही कक्षा 10 के बच्चों ने भी बातचीत में पढ़ाई के तरीके को लेकर संतुष्टि जताई।
श्री डिडेल ने बताया कि स्कूल प्रिंसिपल को स्कूल के सभी बच्चों को पैडमैन मूवी दिखाने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही स्कूल में गरिमा पेटी लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं ताकि कोई बच्ची अपनी बात बतानी चाहे तो बता सके। उन्होने कहा कि स्कूल की महिला टीचर बच्चियों के मेंटर के रूप में कार्य करे और उन्हें गुड टच- बैड टच के बारे में बताएं ताकि विद्यालय का वातावरण बच्चियों के लिए सुरक्षित बना रहे। उन्होने कहा कि लगातार प्रयास रहेगा कि केन्द्रीय विद्यालय का सर्वांगीण विकास हो ताकि बच्चों को इसका फायदा मिले।
बैठक में जिला कलेक्टर के अलावा स्कूल प्रिंसिपल श्री विजय कुमार के अलावा विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य श्री संदीप झाझड़िया, श्री हरभजन लाल, श्री मस्तान सिंह, श्री रमेश कुमार धानक, श्रीमती हेमलता शर्मा, श्री हरिकिशन आर्य, श्री सुभाष बंसल इत्यादि उपस्थित रहे।