विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 के दृष्टिगत जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति संवेदनशील बनाने, ईवीएम एवं वीवीपेट के प्रति आमजन की भ्रांतियों को दूर करने के लिए निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट परिसर और सभी उपखण्ड कार्यालयों में ईवीएम-वीवीपेट जागरूकता काउंटर लगाया गया है।
शनिवार को स्वीप गतिविधियों के तहत ईवीएम-वीवीपेट जागरूकता अभियान की शुरूआत कलेक्ट्रेट परिसर में उपखण्ड अधिकारी डॉ अवि गर्ग एवं तहसीलदार सुश्री भावना शर्मा द्वारा की गई। इस अवसर पर गांव धोलीपाल के ग्रामीण श्री दलीप कुमार, श्री सतपाल, श्री बलराम, श्री पृथ्वीराज, श्री विजेन्द्र, श्री महावीर आदि एवं उपस्थित कर्मचारियों को ईवीएम एवं वीवीपेट की जानकारी मास्टर ट्रेनर श्री लोकेश सहारण ने दी । कार्यक्रम में सहायक स्वीप प्रभारी श्री राजेश वर्मा, आईएलआर श्री बीरबल चौहान, भू अभिलेख निरीक्षक श्री सुरेश स्वामी, सूचना सहायक श्री तरसेम कुमार, समन्वयक श्री पद्मेश कुमार, तकनीकि सहायक श्री विनोद कुमार, कनिष्ठ सहायक श्री उत्कर्ष एवं उपखण्ड कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।