विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2022 में अध्यापक लेवल-प्रथम और लेवल-द्वितीय के शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों के प्रारंभिक दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है । डीईओ श्री हंसराज जाजेवाल ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2022 /उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2022 में जिले से उत्तीर्ण अभ्यार्थियों कि पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन का कार्य 5 से 17 जुलाई तक सुबह 9.30 से शाम 6 तक किया जायेगा ।
श्री जाजेवाल ने बताया कि कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) में कन्ट्रोल रूम का गठन किया गया है । किसी भी अभ्यर्थी को कोई जानकारी लेनी हो तो कन्ट्रोल रूम के टेलीफोन नम्बर 01552-266268 एवं 9773342435 पर संपर्क किया जा सकता है। अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेज सत्यापन हेतु वेबसाइट पर चैक लिस्ट एवं दिशा निर्देश जारी किए गए है, उन्हें ध्यान में रखते हुए दस्तावेज पूर्ण कर निर्धारित तारीख को उपस्थित हो । शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थी शाला दर्पण पोर्टल पर लॉगिन कर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीख और समय की जानकारी ले सकेंगे, इसके अतिरिक्त उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल पर भी मैसेज से सूचना भेजी जायेगी।