राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष श्रीमती संगीता बेनीवाल आएंगी हनुमानगढ़

विनय पत्रिका समाचार, हनुमानगढ़। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष श्रीमती संगीता बेनीवाल एक दिवसीय यात्रा पर हनुमानगढ़ आएंगी। उनके साथ आयोग के सदस्य डॉ विजेन्द्र सिंह भी रहेंगे। प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार श्रीमती बेनीवाल 27 मार्च को दोपहर 2 बजे जोधपुर से रवाना होकर रात्रि 9 बजे हनुमानगढ़ पहंचेंगी। 28 मार्च को सुबह 09 बजे हनुमानगढ़ से रवाना होकर साढ़े 9 बजे संगरिया पहुंचेगी जहां   पुलिस थाना, चिकित्सालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, राजकीय एवं निजी विद्यालय इत्यादि का निरीक्षण करेंगी।साथ ही नगराना में भट्टा स्कूल के निरीक्षण का कार्यक्रम है।

श्रीमती बेनीवाल और डॉ विजेन्द्र सिंह दोपह साढ़े बजे संगरिया से रवाना होकर जंक्शन बाइपास स्थित बेबी हैप्पी मॉर्डन पीजी कॉलेज पहुंचेंगे। जहां बालिकाओं हेतु आत्मरक्षा शिविर, चाइल्ड वॉरियर्स का सम्मान, बालिकाओं के साथ संवाद एवं बाल फिल्म के माध्यम से बालिकाओं को सुरक्षित एवं असुरक्षित स्पर्श की जानकारी प्रदान करने के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद दोपहर ढाई बजे से शाम 04 बजे तक जिला मुख्यालय पर संचालित बाल गृह, आंगनबाड़ी केन्द्र, राजकीय एवं निजी विद्यालय, अस्पताल, पुलिस थाना, कोचिंग संस्थान, स्वयंसेवी संस्था इत्यादि का निरीक्षण किया जाएगा। शाम 04 से 05 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाएगा। शाम 05 बजे हनुमानगढ़ से रवाना होकर शाम साढ़े 6 बजे श्रीगंगानगर पहुंचने का कार्यक्रम है।