विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। घग्गर नदी में तेज पानी कि आवक के मद्देनजर ओबीसी वित्त विकास आयोग के अध्यक्ष श्री पवन गोदारा ने जीडीसी सेमनाला पर जोरावरपुरा के समीप आरडी 133 पर जाकर हालात का जायजा लिया। श्री गोदारा ने तटबंधों की मजबूती के लिए कार्य कर रहे मनरेगा श्रमिकों से बातचीत की और तटबंधों की सुरक्षा और चौकसी करने पर मनरेगा श्रमिकों की हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयासों से घग्घर और सेमनाला के तटों की सुरक्षा हुई है और मजबूती का कार्य लगातार जारी है। अब जलस्तर कुछ घटने लगा है जिससे राहत की उम्मीद है। उनके साथ स्थानीय सरपंच श्री बद्रीप्रसाद सिराव, पूर्व उप प्रधान श्री राजेंद्र प्रसाद, ओबीसी विभाग के प्रदेश सचिव श्री सोहन लदोईया, श्री प्रेम राज नायक, बहलोलनगर सरपंच श्री गुरलाल सिह , श्री संदीप सिद्धू , श्री चानन राम नायक , श्री नरेंद्र गोदारा रहे ।