विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत सोमवार को मुख्यमंत्री आवास से 2422 करोड़ की लागत से 1514 राजस्व गांवों को सड़कों से जोड़ने के कार्यों का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री भजनलाल जाटव एवं अन्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता श्री अनिल अग्रवाल ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायकगण, विभिन्न आयोगों के अध्यक्ष, जिला प्रमुख, जिला परिषद के सदस्य इत्यादि जनप्रतिनिधि सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार से दोपहर 12 बजे राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे । इसके साथ ही जिले के सभी ब्लॉक पंचायत समिति सभागार व 20 ग्राम पंचायतों से जनप्रतिनिधि ग्राम पंचायत कार्यालय से वर्चुअल माध्यम से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जुड़ेंगे ।
श्री अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के गांव- ढाणियों तक विकास की राह को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से राज्य के गांवों को नवीन सड़कों से जोड़ने की घोषणा की गई थी। इसी क्रम में वर्ष 2011 की जनगणना अनुसार सामान्य क्षेत्रों में 350 व अधिक आबादी तथा जनजातीय एवं मरुस्थलीय क्षेत्रों में 250 से अधिक आबादी के 778 राजस्व गांवों को 1192 करोड़ की लागत से एवं जनगणना वर्ष 2011 के पश्चात घोषित सामान्य क्षेत्रों में 500 व अधिक आबादी तथा जनजातीय एवं मरुस्थलीय क्षेत्रों में 250 से अधिक आबादी के 736 राजस्व गांवों को 1230 करोड़ की लागत से सड़कों से जोड़ने के कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा।
अधिशासी अभियंता ने बताया कि इन गांवों को नवीन डामर सड़कों से जोड़ा जाएगा जिससे इन गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन आदि सुविधाएं मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी फसलों को मंडियों तक पहुंचाना आसान हो पाएगा, उनकी परिवहन लागत कम होगी जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी। विभाग द्वारा इन कार्यों को गुणवत्ता मानकों के अनुसार पूरा किया जाएगा जिससे गांवों से शहरों की दूरी कम होगी और गांवों में उद्योगों का विकास होगा व नए रोजगार सृजित होंगे।
जिले में 21 राजस्व गांवो को सड़कों से जोड़ने के नवीन कार्यों का होगा शिलान्यास
जिले के ग्रामीण, जनजातीय एवं मरुस्थलीय क्षेत्रों में विकास के उद्देश्य से संगरिया के 6 बीजीपी बी, 6 डीएलपी, 5 एनटीडब्ल्यू, भाखरावाली रोड से तारमाला पुल, बालाजी हनुमान मंदिर से 26 आरडी हेड, टिब्बी के 3 आरके, रावतसर के 1 सीएलडी, 4 बीपीएसएम, 2 जेडब्ल्यूएम, 3 जेबीडी, 10 डीडब्ल्यूडी, 25 डीडब्ल्यूडी
नोहर विधानसभा क्षेत्र के 4 बीकेके, 5 आरपीएम, चक मंदराना, 4 पीआरकेएम, 14 एनडब्ल्यूडी, हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 7 जेडीडब्ल्यू, 1 केकेडब्ल्यू, भादरा विधानसभा क्षेत्र के 1 जेएसएल, 5 एनटीआर सहित कुल 21 राजस्व गांवों को नवीन सड़कों से जोड़ने वाले 61.45 किमी कार्यों का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा ।