अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलना राज्य सरकार की दूरदर्शी सोच का परिचायक- जिला कलेक्टर

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम के वार्षिकोत्सव में बोले जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल
नगर परिषद द्वारा 10 लाख के लागत से बनाए गए सुलभ शौचालय का किया गया लोकार्पण

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। जंक्शन में कैनाल कॉलोनी स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) का वार्षिकोत्सव शुक्रवार को स्कूल परिसर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के बच्चों ने बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति श्री गणेश राज बंसल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने की। विशिष्ट अतिथि श्री भूपेन्द्र चौधरी, जिला अहिंसा बोर्ड के सहसंयोजक श्री तरुण विजय, पार्षद श्री सुमित रिणवा, पार्षद श्रीमती रणजीत कौर, सीडीईओ श्री वीरेन्द्र कुमार थे। इस अवसर पर अतिथियों ने नगर परिषद द्वारा 10 लाख की लागत से बनाए गए सुभल शौचालय का लोकार्पण किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने कहा कि आमजन के लिए अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलना राज्य सरकार की दूरदर्शी सोच का परिचायक हैं। जिला मुख्यालयों पर सफलता के बाद अब ब्लाक मुख्यालय और 5 हजार से ज्यादा आबादी वाले सभी गांवों में भी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की स्थापना की जा रही है। अब मध्यम और गरीब परिवारों के बच्चों को भी उच्च प्रशिक्षित स्टॉफ के जरिए अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा सुलभ हो पा रही है। उन्होने कहा कि विद्यालयों के विकास में स्टाफ के अलावा समाज का भी योगदान हो। एसएमसी व एसडीएमसी द्वारा इन स्कूलों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है।

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता श्री भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ने दूरदर्शी सोच के चलते सरकारी क्षेत्र में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल की शुरुआत राजस्थान में की। सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में हर प्रकार की सुविधाएं विकसित की जा रही है। आज इन स्कूलों में ना केवल आमजन  बल्कि सरकारी अधिकारियों व हर वर्ग के बच्चे एडमिशन ले रहे है। ये बड़ी खुशी की बात है।जिला अहिंसा बोर्ड के सहसंयोजक श्री तरुण विजय ने कहा कि कैनाल कॉलोनी में स्थित जिले के इस पहले अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पिं्रसिपल के नेतृत्व में स्टॉफ बहुत ही बेहतरीन कार्य कर रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री की सोच को यहां साकार किया गया है। आज इस स्कूल में एडमिशन के लिए लोग लालायित रहते हैं। ये सरकार की एक तरह से शिक्षा के क्षेत्र में सफलता को इंगित करती है।

नगर पार्षद सुमित रणवा ने अपने संबोधन में स्कूल के प्रार्थना स्थल पर इंटरलॉकिंग टाइल्स की मांग को नगर परिषद सभापति की तरफ से जल्द लगाने का आश्वासन दिया। एसडीएमसी सदस्य श्री अश्वनी पारीक ने भी स्कूल में बच्चों द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव और स्कूल के प्रोग्रेस पर प्रकाश डाला। स्कूल पिं्रसिपल श्री गुरमीत बराड़ ने कहा कि आज यहां गरीब या मध्यम वर्ग के परिवारों के बच्चे ही नहीं बल्कि सरकारी अधिकारियों व उच्च घरानों के बच्चे भी एडमिशन ले रहे हैं। कार्यक्रम मेें मंच संचालन श्रीमती उर्मिला अरोड़ा व श्रीमती ज्ञानवती बिश्नोई ने की। कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री संजीव धूड़िया, श्री अश्विनी पारीक, श्री नवीन मिढा समेत बड़ी संख्या में बच्चों के परिजन व स्टूडेंट्स उपस्थित रहे।