कृषि उपज मंडी में अब खुलेंगे इंदिरा रसोई के एक्सटेंशन काउंटर : जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस सामचार, हनुमानगढ। जिले में अब कृषि उपज मंडी में भी इंदिरा रसोई के एक्सटेंशन काउंटर खोले जाएंगे। जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि जिले में चल रही इंदिरा रसोई के एक्सटेंशन काउंटर सम्बंधित कृषि उपज मंडी में खोले जाएं ताकि फसल लेकर मंडी में आने वाले किसानों को भोजन को लेकर परेशानी ना हो। लिहाजा जल्द ही जि़ले की सभी कृषि उपज मंडी में ये एक्सटेंशन काउंटर खोले जाएं। गौरतलब है कि कृषि उपज मंडी में किसान कलेवा योजना के अंतर्गत किसानों को मात्र ₹5 में एक समय का भोजन उपलब्ध कराया जाता है। मंडी में इंदिरा रसोई के काउंटर खुल जाने से मात्र 8 रु में किसान सुबह-शाम दोनों वक्त भोजन कर पाएंगे।
बैठक में जिला कलेक्टर ने राज्य सरकार की 26 विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं से सम्बंधित अधिकारियों को योजनाओं का अधिकाधिक लाभ पात्र लोगों को देने हेतु निर्देशित किया जि़ला कलेक्टर ने बैठक में निरोगी राजस्थान के अंतर्गत शेष रहे स्वास्थ्य मित्रों के चयन करने, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत प्रभावी कार्रवाई लगातार करने, हनुमानगढ़ का चार्ज देख रहे विधिक माप अधिकारी चूरू को जि़ले में बुलाकर प्रभावी कार्रवाई करने, चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन बढ़ाने, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना अंतर्गत बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे युवाओं को विभाग अलॉट कर प्रतिदिन 4-4 घंटे की इंटर्नशिप करवाने, उच्च शिक्षा के अंतर्गत दी जा रही स्कूटी योजना में स्कूटी लेने वाले स्टूडेंट्स को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु मोटीवेट करने, वन विभाग की सभी 17 नर्सरियों में 7 दिन में कार्ययोजना तैयार कर कार्य शुरू करने, आंगनबाड़ी सेंटर्स पर बच्चों के आधार बनाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा लगाए जा रहे शिविर के दौरान जनआधार कार्ड बनाने व उसका प्रचार प्रसार करने, समाज कल्याण से सम्बंधित योजनाओं के अंतर्गत ऑब्जेक्शन फॉर्म समय पर निस्तारित करने, 1 रूपये किलो गेहूं के पात्र लोगों को इस योजना से वंचित न रहने को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में जिला कलेक्टर के अलावा डीएसओ श्री राकेश कुमार न्योल,नगर परिषद कमिश्नर श्रीमती पूजा शर्मा, सीएमएचओ डॉ नवनीत शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक श्री विक्रम सिंह शेखावत, कृषि विपणन विभाग के उप निदेशक श्री सुभाष सहारण, सहकारी समितियों के उप रजिस्ट्रार श्री अमी लाल सहारण, आयोजना विभाग के उप निदेशक श्री विनोद गोदारा समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।