विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। जिले के खिलाड़ियों ने तमिलनाडू में आयोजित 21 वी सब जूनियर राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में एक स्वर्ण पदक और जैसलमेर में आयोजित 15 वी राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में तीन कांस्य व एक रजत पदक जीतकर हनुमानगढ़ जिले को गौरवान्वित किया है। विजेता खिलाड़ियों का मंगलवार को जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल, जिला खेल अधिकारी श्री शमशेर सिंह, जिला वुशु संघ के संयोजक श्री हेमंत गोयल ने माला पहनाकर हौसला अफजाई की। इस अवसर पर श्री पदम सिंह,श्री संदीप सिंह,श्री रवि सिंह,श्री ओमप्रकाश सैन सहित अन्य खेल प्रेमी मौजूद रहे।
जिला कलेक्टर ने विजेता खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि खुशी की बात है कि जिले के कई खिलाड़ी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीतकर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। राज्य सरकार पदक विजेता खिलाड़ियों को सरकारी सेवा में अब आउट ऑफ टर्न नियुक्ति भी दे रही है। इसका फायदा राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी उठाएं।
वुशु कोच श्री शंकर सिंह नरूका ने बताया कि 25 से 31 मार्च तक तमिलनाडु के कन्याकुमारी में आयोजित 21वी सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में निरीक्षा नरूका ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए 24 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक एवं जैसलमेर में 28 से 31 मार्च तक आयोजित 15 वी राज्य स्तरीय पुरुष-महिला वुशु प्रतियोगिता में 52 किलो भार वर्ग में संदीप भोजक, 60 किलो भार वर्ग में विकास मंडल एवं 80 किलो भार वर्ग में मोहन सिंह ने कांस्य पदक, तालु इवेंट में गुलशन ने रजत पदक प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है।