विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। केन्द्रीय सहकारी बैंक के अन्तर्गत संगरिया की बोलांवाली ग्राम सेवा सहकारी समिति में 500 एम.टी गोदाम का लोकार्पण रविवार को नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक राजस्थान श्री जयदीप श्रीवास्तव, जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल और व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री कृष्ण जैन ने किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक श्री जयदीप श्रीवास्तव ने ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवसाय में विविधीकरण करने की आवश्यकता बतायी। उन्होंने एफपीओ के गठन एवं उनके क्रियाकलापों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। श्री श्रीवास्तव द्वारा हनुमानगढ़ जिले में सहकारिता की प्रगति पर प्रसन्नता जताई एवं नाबार्ड द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वासन दिया गया।
जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने ग्रामीण आत्मनिर्भरता के लिये सहकारिता की उपयोगिता के बारे में बताया। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को सहकारिता से जोड़ने के लिए निर्देशित किया। व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री कृष्ण जैन ने कहा कि राज्य सरकार, कृषि एवं सहकारिता के माध्यम से ग्रामीण विकास करने के लिए पूर्णतया वचनबद्ध है। कृषि क्षेत्र हेतु अलग से कृषि बजट की घोषणा सरकार की इसी सोच का परिचायक है।केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक श्री दीपक कुक्कड़ ने पैक्स एज एमएससी योजना, एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर योजना, राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति 2019 के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
नाबार्ड के श्री दयानंद काकोड़िया ने बताया कि बोलांवाली ग्राम सेवा सहकारी समिति में 500 एमटी गोदाम का निर्माण नाबार्ड की पैक्स एजएमएससी, भारत सरकार की एआईएफ एवं राजस्थान सरकार की राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति 2019 के संयुक्त सहयोग से किया गया है। इस अवसर पर लीड बैंक मुख्य प्रबंधक श्री राजकुमार, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री दयानंद काकोडिया, कृषि विपणन के उपनिदेशक श्री सुभाष सहारण, सहकारी समितियों के उप रजिस्ट्रार श्री अमीलाल सहारण,ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड बोलांवाली के अध्यक्ष श्री सतपाल, कृषि विज्ञान केन्द्र संगरिया के डॉ० अनूप कुमार, सहायक अधिशाषी अधिकारी श्री राजीव बिश्नोई, बैंक प्रबंधक श्री राकेश यादव, ग्राम सेवा सहकारी समिति बोलांवाली के अध्यक्ष श्री सतपाल थोरी, व्यवस्थापक श्री सुरेन्द्र रेडू समेत बड़ी संख्या में सहकारिता से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक दो दिवसीय हनुमानगढ़ दौरे पर थे। शनिवार को गोलूवाला निवादान ग्राम सेवा सहकारी समिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य महाप्रबंधक श्री श्रीवास्तव द्वारा समिति में संचालित कार्यक्रमों की जानकारी ली गई। इसके पश्चात टिब्बी में ग्रामीण महिलाओं के रोजगार के लिये आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया।