ऊर्जा, पीएचईडी, आपदा प्रबंधन, मनरेगा और गोपालन विभाग की समीक्षा प्रदेश में सुचारू रूप से हो विद्युत एवं जल आपूर्ति- मुख्यमंत्री

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में विषम भौगोलिक परिस्थितियां होने के बावजूद राज्य सरकार द्वारा कुशल प्रबंधन से प्रदेशवासियों को जल एवं विद्युत आपूर्ति में कमी नहीं आने दी जाएगी। प्रदेश के गांव-ढाणी तक जल पहुंचाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पेयजल उपलब्धता को लेकर आमजन को कोई परेशानी न हो और अंतिम छोर तक पेयजल उपलब्ध हो।

श्री गहलोत शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर ऊर्जा, पीएचईडी, आपदा प्रबंधन एवं सहायता, मनरेगा और गोपालन विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जल और विद्युत आपूर्ति के लिए उच्चाधिकारी क्षेत्रों में दौरे कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें। जनता से संवाद कर उनकी समस्याएं मौके पर निस्तारित करें।

टैंकरों से जल आपूर्ति की जाए सुनिश्चित
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के किसी भी जिले में पेयजल की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि जलदाय अधिकारी स्थानीय मांग अनुसार टैंकरों से जल आपूर्ति सुनिश्चित कराएं। नए हैंडपंप खुदाई एवं पुरानों की मरम्मत का काम भी शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि पेयजल सप्लाई के समय विद्युत कटौती नहीं होनी चाहिए। जिला कलक्टर्स को निर्देश दिए कि वे जिलों में पेयजल की अतिरिक्त आवश्यकता का आकलन करते हुए आकस्मिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

समन्वय के साथ करें काम
श्री गहलोत ने कहा कि सभी जिला कलक्टर्स को कंटीजेन्सी कार्याें के लिए 50-50 लाख रूपए उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि आकस्मिक आवश्यकताओं को देखते हुए हैण्डपंप मरम्मत, टैंकरों से जल आपूर्ति, नए नलकूप खोदने आदि कार्य तत्काल किए जा सकें। यह राशि खर्च होने पर आवश्यकतानुसार और राशि उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जैसलमेर, फलौदी जैसे क्षेत्रों में पानी पहुंचाना बड़ी चुनौती है, इसलिए ऎसे क्षेत्रों में टैंकरों की संख्या और बढ़ाई जाए। पानी की चोरी रोकने के लिए नियमित पेट्रोलिंग सुनिश्चित करें।

विद्युत आपूर्ति सुचारू रहे
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नियमित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन को राहत देने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं। उन्होंने जनरेटर ट्रांसफॉर्मर जैसे उपकरणों की अतिरिक्त व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिए। साथ ही प्रदेशवासियों से अपील है कि वे पानी और बिजली का अनावश्यक उपयोग नहीं करें।

मनरेगा श्रमिकों के समय में करें बदलाव
मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) श्रमिकों को तेज गर्मी से राहत देने के लिए कार्य समय सुबह 6 बजे से करने के लिए जिला कलक्टर्स को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य स्थलों पर छाया, मेडिकल किट सहित कई अन्य आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। श्री गहलोत ने मनरेगा में सामग्री मद की बकाया राशि जल्द स्वीकृत कराने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बढ़ते तापमान को देखते हुए स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी करने को भी कहा।

चारे के अनुचित भंडारण पर हो कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने कहा कि पशुधन के लिए चारे के परिवहन को आसान बनाया जाए, ताकि पशुपालकों को आसानी से चारा उपलब्ध हो सके। जहां भी चारे का अनुचित भंडारण मिले, उन पर कार्रवाई करते हुए चारे को गौशालाओं में भेजा जाए। उन्होंने भंडारण के संबंध में उचित दिशानिर्देश जारी करने को कहा।

कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने कहा कि जमाखोरों के खिलाफ उचित कार्रवाई कर अधिकारी पशुपालकों और गौशालााओं को चारे की आपूर्ति सुनिश्चित करें। गोपालन मंत्री श्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि प्रदेश में चारे के अवैध संग्रहण को रोकने के लिए विभाग द्वारा प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। जलदाय मंत्री श्री महेश जोशी ने कहा कि विभाग आगामी महीनों में आने वाली सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर प्रभावी जल प्रबंधन एवं आपूर्ति के लिए विधायकगणों से सुझाव लिए जा रहे हैं।

आपदा प्रबंधन मंत्री श्री गोविन्द राम मेघवाल ने कहा कि सूखा ग्रस्त क्षेत्रों में अधिकारी आम जन तक प्रभावी रूप से राहत पहुंचाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि चारे का उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को निःशुल्क बीज वितरित किए जाएं।

पंचायती राज विभाग मंत्री श्री रमेश चंद मीणा, सैनिक कल्याण राज्यमंत्री श्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा, जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्री अर्जुन सिंह बामनिया एवं ऊर्जा राज्यमंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने भी सुझाव दिए।

मुख्य सचिव श्रीमती ऊषा शर्मा ने कहा कि अधिकारी दूसरे राज्यों से प्रदेश में चारा लेकर आ रहे वाहनों को सुगमता से प्रदेश में प्रवेश कराने की व्यवस्था करें। उन्होंने बताया कि सभी जिला कलक्टर्स ने जल आपूर्ति के लिए समुचित तैयारी कर ली है।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव जलदाय विभाग श्री सुबोध अग्रवाल, प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री अखिल अरोड़ा, रीको अध्यक्ष श्री कुलदीप रांका, प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा श्री भास्कर ए सावंत, पंचायती राज विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन, आपदा प्रबंधन विभाग के शासन सचिव श्री आशुतोष ए.टी. पेडनेकर, ईजीएस आयुक्त श्रीमती शिवांगी स्वर्णकार, संयुक्त सचिव जलदाय विभाग श्री प्रताप सिंह सहित संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर भी उपस्थित थे।

हनुमानगढ़ में ये रहे उपस्थित
वीसी के दौरान जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल, सीईओ जिला परिषद श्री अशोक असीजा, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक श्री किलानियां, कृषि विभाग के उपनिदेशक श्री दानाराम गोदारा, पीएचईडी एसई श्री दिनेश कुकणा, बिजली विभाग से श्री अरूण शर्मा उपस्थित रहे।