विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। स्थानीय एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र में बुधवार को कायाकल्प अवेयरनेस प्रशिक्षण के तहत राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मापदण्ड (एनक्यूएएस) कार्यक्रम एवं कायाकल्प प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, एसीएमएचओ डॉ. पवन कुमार, आरसीएचओ डॉ. विक्रमसिंह, समस्त बीसीएमओ, समस्त बीपीएम एवं कुछ चयनित चिकित्सा संस्थानों में कायाकल्प एवं एनक्यूएएस का कार्य देख रहे नोडल ऑफिसर एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
एसीएमएचओ डॉ. पवन कुमार ने बताया कि कायाकल्प कार्यक्रम सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में स्वच्छता, साफ-सफाई और संक्रमण नियंत्रण कार्यप्रणाली को बढ़ावा देने हेतु एक पहल है। इस पहल के तहत, सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है और ऐसी सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाएं जो स्वच्छता, साफ-सफाई और संक्रमण नियंत्रण के प्रोटोकॉल के अनुकरणीय प्रदर्शन मानकों को प्रदर्शित करेंगी। उन्हें पुरस्कार और प्रशस्ति प्रदान किया जायेगा।
उन्होंने उपस्थित डॉक्टर्स एवं स्वास्थ्यकर्मियों को एनक्यूएएस कार्यक्रम के तहत अस्पताल के सभी विभागों में साफ सफाई, लेबर रूम की व्यवस्था, लेबर रूम में मौजूद सभी उपकरण की वस्तुस्थिति, स्थान की उपलब्धता, डॉक्यूमेंटेशन की स्थिति सहित पूरे अस्पताल में बायोमेडिकल कचरा का उचित प्रबंधन सहित सभी कार्यों के मूल्यांकन के बारे में बताया। इसके साथ-साथ सैनिटाइजेशन और स्वच्छता की व्यवस्था, संक्रमण से रोकथाम की उचित व्यवस्था, सपोर्ट सर्विसेज, ऑपरेशन थिएटर, पीपी यूनिट की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गत वर्षों में हमारे कई चिकित्सा संस्थानों ने दोनों कार्यक्रमों में स्थान पाया है और पुरस्कार राशि भी प्राप्त की है।
इस पुरस्कार राशि से हम अपने चिकित्सा संस्थान की आधारभूत जरूरतों को पूरा करने एवं आमजन को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने में इस्तेमाल कर सकते हैं। डॉ. पवन कुमार ने दोनों कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि हमारा प्रयास रहना चाहिए कि जिले की अधिक से अधिक चिकित्सा संस्थानों दोनों कार्यक्रमों में अग्रिम पंक्ति में रहे। उन्होंने बताया कि इस बार एनक्यूएएस में जिले के 41 चिकित्सा संस्थानों ने नोमिनेशन किया है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि जिले के अधिक से अधिक संस्थान इस बार यह पुरस्कार प्राप्त करेंगे।