अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर कल होगा योगा उत्सव कार्यक्रम

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून का युवाओं द्वारा व्यापक स्तर पर आयोजन को लेकर “100 दिवसीय व्यापक प्रचार एंव क्षमता निर्माण एंव योगा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिला युवा अधिकारी श्रीमती मधु यादव ने बताया कि इसके अंतर्गत 14 मई को सभी पंचायत समितियों में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न सक्रिय युवा मंडलों के सहयोग एवं सानिध्य में योगा उत्सव कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक युवा एवं आमजन इसमें हिस्सा लेकर योग दिवस को सफल बनाएं।

श्रीमती यादव ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र संगठन, दिल्ली मुख्यालय के निर्देशानुसार पूरे भारतवर्ष के सभी जिलों में 21 जून, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, 2022 को योग महोत्सव आयोजित किया जाना है। जिसमें 75000 से अधिक युवा भाग लेंगे। नियोजित प्रमुख गतिविधियों में सामान्य योग प्रोटोकॉल का अभ्यास, योग विराम (वाई-ब्रेक) अभ्यास, विशेषज्ञों द्वारा योग पर व्याख्यान, योग कार्यशालाएं, योग प्रदर्शन और योग संबंधी प्रतियोगिताएं शामिल हैं। आयुष मंत्रालय के माध्यम से भारत सरकार द्वारा घोषित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 के लिए 100 दिवसीय उलटी गिनती के व्यापक प्रचार एंव क्षमता निर्माण एंव योगा जागरूकता कार्यक्रम के हिस्से के रूप में आयोजन किया जा रहा है।

श्रीमती या्दव ने बताया कि एनवाईकेएस मार्च 2022 से जिला नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से सक्रिय रूप से 100 दिवसीय उलटी गिनती गतिविधियों का आयोजन कर रहा है और अब तक सामान्य योग प्रोटोकॉल के अनुसार 5087 अभ्यास सत्र पहले ही आयोजित किए जा चुके हैं जिसमें 84000 युवाओं ने भाग लिया है। इसके अलावा देश भर में 80000 युवाओं और अन्य लोगों की भागीदारी के साथ 750 वेबिनार / सेमिनार और 1000 ज्ञान प्रतियोगिताएं प्रश्नोत्तरी, निबंध और पेंटिंग आयोजित की गई हैं।

श्रीमती यादव ने बताया कि वर्ष 2015 में आईवाईडी की स्थापना के बाद से एनवाईकेएस ने पिछले 7 वर्षों के दौरान 6.5 करोड़ से अधिक युवाओं को योग की तह में सफलतापूर्वक लामबंद किया है। योग अभ्यास केवल एक शारीरिक व्यायाम नहीं है बल्कि यह व्यक्ति के समग्र विकास के उद्देश्य से एक पहल है। यह व्यक्ति और समाज की भलाई की सुविधा प्रदान करता है और आंतरिक मानवीय मूल्यों को मजबूत करता है। जीवन के एक तरीके के रूप में योग हमारे देश के भविष्य के लिए नागरिकों की एक फिट और स्वस्थ पीढ़ी को बढ़ाने के व्यापक संदर्भ में अधिक महत्व रखता है। योग को लोकप्रिय बनाने जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से हमारे देश के नागरिकों की जीवन शैली का एक स्थायी हिस्सा बनने के लिए योग को बढ़ावा दिया है। इसी कड़ी में नेहरू युवा केंद्र हनुमानगढ़ द्वारा 100 दिवसीय व्यापक प्रचार एंव क्षमता निर्माण एंव योगा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत 14 मई को सभी पंचायत समितियों में राष्ट्रिय युवा स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न सक्रीय युवा मंडलों के सहयोग एंव सानिध्य में योगा उत्सव कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है।

mayank