विश्व पर्यावरण दिवस पर ईवीएम वेयरहाउस, सभी ईआरओ कार्यालय व मतदान केन्द्रों पर किया गया पौधरोपण

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित ईवीएम वेयरहाउस के आस पास के क्षेत्र में, सभी ईआरओ (एसडीएम) कार्यालयों तथा मतदान केंद्रों पर पौधारोपण व पर्यावरण जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। ईवीएम वेयरहाउस के पास पौधरोपण करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नथमल डिडेल ने कहा कि आज हम प्राकृतिक संसाधनों का बहुत तीव्र गति से दोहन कर रहे हैं। जिससे प्रकृति का संतुलन बिगड़ रहा है। इसलिए प्रकृति को बचाना अत्यंत जरूरी है। इसके लिए जल दिवस, वन महोत्सव, पर्यावरण दिवस भी निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रकृति हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है इसलिए सभी को अपने घरों के आस-पास पौधे लगाने चाहिए। अपने घर में कुछ हिस्सा प्रकृति, पेड़ पौधों के लिए निर्धारित करना चाहिए। उन्होंने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के कारण भी वातावरण को नुकसान पहुंचता है। इसलिए सभी को सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े के थैले आदि का उपयोग करना चाहिए।
इस अवसर पर नगर परिषद चौयरमैन श्री गणेशराज बंसल ने भूमि के बढ़ते तापमान से फसलों और जीवन पर पड़ने वाले दुषप्रभाव के बारे में बताते हुए धरती को तापघात से बचाने के लिए पौधरोपण को ही एकमात्र उपाय बताया। सीईओ जिला परिषद और स्वीप प्रभारी श्री अशोक असीजा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार ईवीएम वेयरहाउस के आसपास पौधरोपण किया गया है। श्री असीजा ने पेड़ों को धरती का श्रृंगार बताते हुए पेड़ों के महत्व पर  विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर डीएफओ श्री करण सिंह काजला ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी पर्यावरण प्रेमियों को कपड़े के थैले वितरित किए।
speedo
पौधारोपण के समय एडीएम श्रीमती प्रतिभा देवठिया, तहसीलदार सुश्री आकांक्षा गोदारा, उपवन संरक्षक श्री करण काजला, स्काउट प्रभारी श्री भारत भूषण, कार्यालय अधीक्षक श्री बृजमोहन सोखल, श्री पदमेश सिहाग, एडीएम पीए श्री महावीर, सीईओ जिला परिषद के पीए श्री सुबोध शर्मा, चुनाव शाखा प्रभारी श्री हंसराज वर्मा आदि उपस्थित रहे।