कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव को लेकर व्यापारिक गणों के साथ बैठक में बोले जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल
”दुकानदार खुद भी मास्क लगाएं और बिना मास्क वाले ग्राहक को टोकें”
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने कहा कि व्यापारिक गण कोरोना की नई गाइडलाइन जो जिले भर में 11 जनवरी से प्रभावी हो गई है उसकी पालना सुनिश्चित करें। नई गाइडलाइन अनुसार सभी दुकानें, शॉपिंग मॉल अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान रात्रि 8 बजे तक खोलना अनुमत होंगे। प्रत्येक शनिवार को रात्रि 11 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लगाए गए जन अनुशासन कर्फ्यू की पालना करते हुए सभी व्यापारिक गण रविवार को बाजार बंद रखें। इस दौरान सभी बाजार, कार्य स्थल और व्यावसायिक कॉम्पलेक्स बंद रहेंगे। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव को लेकर जिला कलेक्टर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के व्यापारिक गणों से मुखातिब थे।
जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में कोरोना के केसेज तेजी से बढ़ रहे हैं। लिहाजा जिले भर में सभी दुकानदार खुद भी आवश्यक रूप से मास्क लगाकर रखें और दुकान में बिना मास्क वाले ग्राहक को भी टोके। दुकान में कार्य करने वाले कार्मिकों के भी दोनों डोज लगी होनी आवश्यक है। श्री डिडेल ने कहा कि सरकार की नई गाइडलाइन की पालना हम फोर्सफुली नहीं करवाना चाहते। लिहाजा लोग स्व अनुशासन में रहते हुए इसकी पालना सुनिश्चित करें।
श्री डिेडेल ने कहा कि जिले में सभी लोग सामाजिक दायित्व निभाते हुए बड़े आयोजन से बचें। कोरोना की नई गाइडलाइन के अनुसार शहरी क्षेत्र में विवाह समारोह में अधिकतम 50 और ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतम 100 व्यक्तियों के सम्मिलित होने की अनुमति है। इसकी पालना सुनिश्चित करें। विवाह आयोजक को विवाह की सूचना, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग ( डीओआईटी) के ऑनलाइन वेब पोर्टल http://covidinfo. rajasthan.gov.in पर जाकर e-intimation:MARRIAGE पर या 181 पर इसकी जानकारी आवश्यक रूप से देनी होगी। ताकि प्रशासन के जानकारी में रहे कि अमुक दिन जिले में कितनी शादियां हो रही है ताकि संबंधित एसडीएम इत्यादि द्वारा औचक निरीक्षण भी किया जा सके। शादी समारोह में वीडियोग्राफी आवश्यक रूप से करानी होगी और प्रशासन द्वारा मांगने पर वीडियोग्राफी उपलब्ध करानी होगी।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति जैन ने कहा कि कोरोना लगातार फैल रहा है लेकिन लक्षण होने के कारण लोगों में अभी डर कम है। लोग सीरियस नहीं है लेकिन कोरोना के केसेज लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। लिहाजा हमें अभी से सचेत होना होगा। तभी हम कोरोना की तीसरी लहर से बच सकेंगे। उन्होने कहा कि सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है उसकी पालना सभी व्यापारिक संस्थान, मैरिज पैलेस, इत्यादि सुनिश्चित करें।
एसपी ने कहा कि हम नहीं चाहते कि पुलिस-प्रशासन की ओर से सख्ती बरती जाए। लोगों की आर्थिक स्थिति कोरोना के चलते पहले ही खराब है लिहाजा हम किसी पर जुर्माना भी नहीं लगाना चाहते। लेकिन लोग कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करेंगे,मास्क नहीं लगाएंगे तो हमें उन पर जुर्माना लगाना पड़ेगा। राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन में कम से कम प्रतिबंध लगाए हैं। ताकि लोग स्व अनुशासन की पालना करें और जुर्माना भी न लगाना पड़े।
बैठक में व्यापारियों ने कहा कि अगर जिला प्रशासन की ओर से रात को पौने आठ बजे से पुलिस की गश्त बाजार में शुरू हो जाए तो व्यापारियों को प्रतिष्ठान एक साथ बंद करने में आसानी होगी। अन्यथा कई व्यापारी दुकान बंद नहीं करते तो उसको देखा देखी में अन्य भी नहीं करते। जिला कलेक्टर और एसपी ने कहा कि जिले भर में रात पौने आठ बजे पुलिस-प्रशासन की गश्त गुरुवार से ही शुरू कर दी जाएगी।
बैठक में जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल,जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति जैन, एडीएम श्री प्रतिभा देवठिया, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, सहायक विकास अधिकारी श्री विनोद भारती समेत व्यापारिक संगठनों में राजवी पैलेस से श्री तेज प्रताप सिंह राजवी, श्री नरेन्द्र सिंह, जीएम रिसोर्ट से श्री अर्चित अग्रवाल, अल्पना कैटरिंग से श्री युधिष्ठिर गक्खड़, व्यापार मंडल से श्री प्यारेलाल बंसल, फूड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन से श्री संतराम जिंदल, श्री सन्नी जुनेजा, किराना व्यापार टाउन से श्री लाल बहादुर सिंगला, संयुक्त व्यापार संघ से श्री प्रशांत भारतीय, कपड़ा मार्केट एसोसिएशन से श्री सुभाष नारंग, श्री विजय बलाडिया, श्री सुभाष अरोड़ा, उत्तम पैलेस से श्री जितेन्द्र शर्मा, रोमन पैराडाइज पैलेस से श्री विष्णु गुप्ता इत्यादि उपस्थित थे।