बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी के द्वारा ग्राम विकास एवं कार्य योजना यू एस आर विजन के तहत गोद लिए गांव पलाना मे आईसीडीएस कार्यक्रम का अयोजन किया गया

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी के द्वारा ग्राम विकास एवं कार्य योजना यूएस आर विज़न आयोजन के तहत गोद लिए गांव पलाना में आईसीडीएस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रोफेसर अंबरीश शरण विद्यार्थी, कुलपति, बीटीयू ने कहा कि एकीकृत बाल विकास योजना (आईसीडीएस) एक अद्वितीय प्रारंभिक बचपन का विकास कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य कुपोषण, स्वास्थ्य और युवा बच्चों, गर्भवती और नर्सिंग माताओं की विकास आवश्यकताओं को संबोधित करना है। कार्यक्रम के संयोजक डा. अनु शर्मा एवं डा. प्रीति पारीक ने गर्भवती महिलाओं को पोषक आहार फल व सब्जी समय पर दवाई लेने का महत्व बताया गया और कहा गया कि जो बच्चे पांच वर्ष से छोटे हैं उनका समय पर टीकाकरण कराना अति आवश्यक है क्योंकि यह अगली पीढ़ी ही पीढ़ी के हाथ पर भारत का भविष्य है यह अगर स्वस्थ रहते हैं तो भारत फलेगा फूलेगा और खुशहाल बनेगा । आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सहायता से महिलाओं को प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने बताया कि यह कुछ सेवाओं का पैकेज प्रदान करता है, जैसे। पूरक पोषाहार, प्री-स्कूल गैर-औपचारिक शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य शिक्षा, टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच और रेफरल सेवाएं। नटवर कड़वासरा एवं साकेत जांगिड़ ने कहा कि यदि हम अपनी जिम्मेदारियों को समझे तो देश सुदृढ बन सकता हे। कार्यक्रम को सफल बनाने में संबंन्धित अधिकारियों एवं पलाना गांव वासियो ने सहयोग दिया ।