बेराजगारी भत्ता रूक गया है तो जिला रोजगार कार्यालय आकर खामी दूर करवायें

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता हेतु आवेदन करने वाले जिन युवाओं का बेरोजगारी भत्ता कौशल प्रशिक्षण/इन्टर्नशिप हेतु ऑनलाइन एसएसओ आईडी के माध्यम से सहमति देने के अभाव में नियमानुसार 15 दिवस में स्टॉप हो चुका है, स्वयं कार्यालय समय में जिला रोजगार कार्यालय में उपस्थित होकर बेरोजगारी भत्ता के पुनर्विचार हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि ऐसे आवेदनों को उनके गुण-दोष के आधार पर जांच कर सक्षम स्तर पर विचारार्थ रखा जावेगा। प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने की तिति 27 सितम्बर से 30 सितम्बर तक रहेगी। उक्त अवधि के पश्चात प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।