विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। इन्दिरा गांधी नहर परियोजना विभाग की ओर से नव वर्ष के उपलक्ष्य में विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। अधिशाषी अभियंता, 16 वॉ खण्ड, इगानप, बीकानेर श्री गोविन्द सिंह राठौड़ ने कहा है कि दिनांक 23 जनवरी से दिनांक 26 जनवरी 2023 तक आयोजित की जायेगी। श्री राठौड़ ने अवगत करवाया है कि मुख्य अभियंता, इगानप, बीकानेर के अधीन आने वाले समस्त वृत्त कार्यालयों, खण्डीय कार्यालय अपनी-अपनी टीमें तैयार कर खेलकूद प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे।
प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु समस्त दल अपने आवेदन दिनांक 20 जनवरी 2023 को दोपहर 12.00 बजे तक आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री हितेश अजमानी को जमा करवाना सुनिश्चित करेंगे। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्तज आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।
आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री हितेश अजमानी ने बताया कि प्रतियोगिता के क्रिकेट एवं कैरम प्रतियोगिता के साथ-साथ शतरंज म्युजीकल चैयर एवं चक्कर दौड़ आदि खेलकूद भी होंगे। प्रतियोगिता में एक निर्णायक समिति का गठन भी किया गया है, जिसमें श्री प्रदीप रूस्तगी, अतिरिक्त मुख्य अभियंता, श्री गोविन्द सिंह राठौड़, अधिशाषी अभियंता एवं श्री राज कुमार यादव अधिशाषी अभियंता को लिया गया है।