प्रभारी मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने दिव्यांगजनों को वितरित की ट्राईसाइकिल

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। नारायण सेवा संस्थान, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग व समाजसेवी भामाशाह कृपाराम देवड़ा के तत्वाधान में दिव्यांगों की सहायता के लिए आयोजित शिविर में जिला प्रभारी मंत्री राजेंद्र सिंह यादव द्वारा दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल का वितरण किया गया । इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने दिव्यांगों की सहायता के लिए शिविर का आयोजन करने पर नारायण सेवा संस्थान व भामाशाह कृपाराम देवड़ा को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए जिससे जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता हो सके और उनको आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त हो सके । इस दौरान प्रभारी मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं के माध्यम से भी दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए अनेक कार्य किए जा रहे हैं। नारायण सेवा संस्थान के शिविर प्रभारी लाल सिंह भाटी ने बताया कि शिविर स्थल पर ही डॉक्टर्स की टीम द्वारा जन्मजात पोलियो, प्रमस्तिष्क घात के रोगियों की जांच कर शल्य चिकित्सा योग्य 20 व्यक्तियों का चयन किया गया तथा 76 दिव्यांग जनों को जांच के बाद मौके पर ही ट्राई साइकिल, 50 व्हीलचेयर, 30 वैशाखी व 40 श्रवणयंत्र का वितरण किया गया । उन्होंने बताया कि शिविर में आर्थोटिस्ट एवं प्रोस्थेटिक टीम द्वारा दुर्घटना में अंग विहीन हो चुके लोगों का नाप लिया गया जिससे एक माह के बाद होने वाले फालोअप शिविर में उनको कृत्रिम हाथ-पैर लगाए जायेंगे। इस अवसर पर जिला कलेक्टर पीयूष समारिया, उपखंड अधिकारी सुनील पवार व भामाशाह कृपाराम देवड़ा सहित संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित थे।