जिला प्रभारी मंत्री राजेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में प्रभारी मंत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, कृषि विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, विद्युत, शिक्षा, खाद्य व नागरिक आपूर्ति, खनन, पशुपालन तथा ग्रामीण विकास सहित विभिन्न विभागों की बजट घोषणाओं तथा फ्लैगशिप योजनाओं की क्रियान्विती कि समीक्षा की । प्रभारी मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने सभी विभागों की बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए प्रक्रियाधीन कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग से सड़क व आरओबी निर्माण कार्य पर चर्चा करते हुए सड़कों के पेचवर्क कार्यों को पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की और मार्च में की जाने वाली नहर बंदी की जानकारी प्राप्त करते हुए जिले में पानी की सप्लाई की समीक्षा की तथा नहर बंदी के दौरान पानी की सप्लाई की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया । उन्होंने विद्युत विभाग से विद्युत कटौती के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए अघोषित बिजली कटौती नहीं करने के निर्देश दिए । प्रभारी मंत्री ने शीतलहर के कारण फसलों को हुए नुकसान की जानकारी प्राप्त करते हुए फसलों की गिरदावरी को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कृषि अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि में नवाचारों को अपनाने के लिए किसानों को अधिक से अधिक प्रेरित किया जाए जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके । उन्होंने खाद्य सुरक्षा में नए नामों को जोड़ने, नई दुकानों की स्थिति व संख्या एवं राशन वितरण प्रक्रिया की भी समीक्षा की और पात्र लोगों के नाम जोड़कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए । उन्होंने खनन विभाग के द्वारा अर्जित राजस्व, खनिज ब्लॉकों की नीलामी से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की इस दौरान प्रभारी मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने सीएसआर फंड से विद्यालयों में कक्षा कक्ष निर्माण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में पशु स्वास्थ्य उप केंद्रों की जानकारी प्राप्त करते हुए गौशाला में कृत्रिम गर्भाधान के माध्यम से नस्ल सुधार के लिए अभियान चलाने के भी निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर पीयूष समारिया, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया, प्रशिक्षु आईएएस रवि कुमार, जिला परिषद सीईओ रणजीत सिंह सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।