सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को राहत पहुंचाने के लिए करे विशेष कार्रवाई,ब्लैक स्पॉट करें आईडेंटीफाई:- प्रभारी सचिव डॉ सुरपुर

प्रभारी सचिव ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ कर सड़क दुर्घटनाओं में अधिक से अधिक जान बचाई जानी चाहिए इसके लिए सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से काम कर जिले में सड़क दुर्घटनाओं के बाद घायल को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा दिलवाएं। ये बात जिले के प्रभारी सचिव डॉ.रवि कुमार सुरपुर ने कही। वे कुचामन स्थित नगर परिषद सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जिले में ब्लैक स्पॉट को आईडेंटीफाई किया जाए एवं पीएचसी सीएचसी स्तर पर आईवी फ्लयूड की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने इस दौरान चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से जिले में एंबुलेंस सेवाओं की भी जानकारी ली एवं सड़क दुर्घटनाओं के संबंध में अत्यधिक सजगता से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने संस्थागत प्रसव,निशुल्क दवा योजना, एनएचएम आदि की भी समीक्षा की।


प्रभारी सचिव ने कृषि विभाग के अधिकारियों को कृषको से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए एवं कहा की कृषकों के साथ संवाद जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाए। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को ये सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि किसानों को कोई नकली बीज ना बेचे।उन्होंने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को पालनहार योजना से संबंधित बच्चो के शिक्षा संबंधी प्रमाण पत्र के लिए शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित कर अतिशीघ्र प्रगति दर्शाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के सभी उपखंड अधिकारियों व विकास अधिकारियों को नियमित रूप से छात्रावासो का निरीक्षण करने की बात कही। डॉ सुरपुर ने जिला रसद अधिकारी से बेस ऑइल पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान जिले के प्रभारी सचिव डॉ रवि कुमार सुरपुर ने वन विभाग,शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग,पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं व अन्य विषयों पर चर्चा की।उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने विभागों से संबंधित योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग करते रहे एवं जमीनी स्तर पर आमजन को लाभान्वित करें ताकि योजनाओं की सफल क्रियान्विति सुनिश्चित हो।
इससे पूर्व जिला कलक्टर पीयुष समरिया ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जिले की स्थिति की पर चर्चा करते हुए विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर कमला अलारिया,पीएचईडी एसई हिमांशु गोविल,डिस्कॉम के एसई एफआर मीणा, सीएमएचओ डॉ.महेश वर्मा, सीडीईओ सुरेंद्र सिंह शेखावत, आईसीडीएस के उपनिदेशक सुभाष विश्नोई, डीएसओ अंकित पचार,कृषि विभाग के उपनिदेशक हरीश मेहरा,नगर परिषद आयुक्त श्रवणराम चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे साथ ही अन्य जिला स्तरीय अधिकारी,उपखंड अधिकारी,तहसीलदार विकास अधिकारी वीसी के माध्यम से जुडे।