56 भोग-2022 फूड फेस्टिवल में एक ही परिसर में लिया जा सकेगा प्रदेश भर के मशहूर व्यंजनों का जायका

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। उद्यम प्रोत्साहन संस्थान, उद्योग एंव वाणिज्य विभाग द्वारा 09 से 11 दिसम्बर 2022 तक राजस्थान हाट, जलमहल के सामने जयपुर में ‘‘56 भोग-2022’’ के नाम से फूड फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है।
जिला उद्योग एंव वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबन्धक श्री बजरंग सांगवा ने बताया कि राजस्थान के विभिन्न प्रकार के व्यंजनों और मसालों की उत्कृष्टता एंव क्षैत्रीय विविधता से स्थानीय लोगों, पर्यटकों एंव अन्य आगन्तुको को अवगत कराने के उद्देश्य से उद्यम प्रोत्साहन संस्थान, उद्योग एंव वाणिज्य, विभाग द्वारा 09 से 11 दिसम्बर 2022 तक राजस्थान हाट, जलमहल के सामने जयपुर में ‘‘56 भोग-2022’’ के नाम से फूड फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है। इस प्रकार का आयोजन कराने के पीछे विभाग की मंशा है कि राज्य के विविध व्यंजनों, खाद्य पदार्थो एंव मसालों को राष्ट्रीय एंव अन्तराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय बनाया जा सके। उन्होने बताया कि जिले के इच्छूक उद्यमी जो विभिन्न प्रकार के व्यंजनों और मसालों की उत्कृष्टता रखते है एवं ‘‘56 भोग-2022’’ में अपनी निःशुल्क स्टॉल लगाने के लिए जिला उद्योग एंव वाणिज्य केन्द्र, नागौर में 30 नवंबर तक व्यक्तिगत या फोन नम्बर 01582-240871 पर सम्पर्क कर सकते है।