विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। डीएमएफटी प्रबंधक कमेटी की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल ने सभी कार्यकारी संस्था प्रभारियों को डीएमएफटी मद से आंवटित कार्यो को समय पर पूर्ण करने के आदेश दिए। उन्होने कहा कि सभी प्रभारी अधिकारी आंवटित कार्यो में उत्तम गुणवता का विशेष ख्याल रखें। जिला कलक्टर ने डीएमएफटी मद के तहत आंवटित कार्यो की यूसी/सीसी सदस्य सचिव एवं सहायक खनि अभियेता को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व खान एवं भूविज्ञान विभाग के सहायक खनिज अभियंता श्री सुरेश अग्रवाल ने बैठक में बताया कि डीएमएफटी हनुमानगढ के गठन दिनांक 09 जून 2016 से 30 सितम्बर 2022 तक कुल 49.13 करोड़ रूपये की प्राप्ति हुई है। इसमें से जिले में स्वीकृत रियायतों से 12.46 करोड़ रूपये तथा निदेशालय उदयपुर से प्राप्त 1.67 करोड़ रूपये का राजस्व शामिल है। इसके अलावा डीएमएफटी हनुमानगढ को राज्य सरकार द्वारा भी एसएमएफ मद से 35 करोड़ रू हस्तान्तरित किए गए हैं।
उन्होने बताया कि जिले में डीएमएफ/एसएमएफ मद से विभिन्न विभागों को विकास कार्य हेतु कुल 46.97 करोड़ रूपये के 162 कार्य स्वीकृत किए गए है। जिनमें से 58 कार्य पूर्ण कर 5.20 करोड़ रूपये की राशि का एजी टू समायोजन कर भुगतान किया जा चुका है। उन्होने बताया कि 24 कार्याे की यूसी/वीसी प्राप्त हो चुकी है जिसके अंतिम किश्त राशि के भुगतान की कार्यवाही जारी है। इसके अलावा 16 कार्याे की यूसी/पीसी विभिन्न कार्यकारी एजेन्सी के स्तर पर बाकी है।
बैठक में श्री सुरेश अग्रवाल ने बताया कि डीएमएफ मद के अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष में 30 सितम्बर तक खनन प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यो हेतु वर्तमान में 2.53 लाख रूपये की राशि उपलब्ध है। इसमें 2.16 करोड़ रूपये की शेष राशि तथा 0.37 करोड़ रूपये की बचत राशि शामिल है। उन्होने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष की शेष अवधि में लगभग 1.50 करोड़ रूपये राजस्व प्राप्त होने की संभावना है।
बैठक में जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल के अलावा जिला परिषद सीईओ श्री अशोक असीजा, डीएफओ श्री करण काजला, कोषाधिकारी श्री सुनिल ढाका, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, श्रम कल्याण अधिकारी श्री अमरचंद लहरी, कृषि उपनिदेश श्री दानाराम गोदारा, बीडीओ भादरा श्री देशराज, समसा एईएन श्री नवरतन उई कुमार, नोहर नगरपालिका ईओ श्री पवन चौधरी, रावतसर पीडब्ल्यूडी एईएन श्री अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।