विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। संसोलाव आगोर एवं पर्यावरण संरक्षण समिति संसोलाव तालाब के आगोर की रक्षा हेतु जै सियाराम जै जै हनुमान एक पाठ आपकी गली के नाम अभियान चला रही है इसी अभियान के अंतर्गत आज शहर के अंदरूनी क्षेत्र में स्थित केसरदेसरिया सेवगों की गली में हनुमान चालीसा एवं संकट मोचन के पाठ आयोजित किए गए।पाठ में गली के बुज़ुर्गों नोजवानों महिलाओं एवं बच्चों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
इस अवसर पर संसोलाव आगोर एवं पर्यावरण संरक्षण समिति के संयोजक मदन मोहन छंगाणी ने कहा कि वर्तमान में भूमि का जल स्तर काफी नीचे जा रहा है।इस जल स्तर को ऊंचा लाने के लिये परंपरागत जल संचय के स्रोतों का संरक्षण अत्यंत आवश्यक है।इसी मूल भावना को लेकर आगोर समिति द्वारा पाठ के माध्यम से जन अभियान चलाया जा रहा है। समिति ने माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय के अनुसार हजारों की संख्या में आगोर भूमि में वृक्ष लगाए है आगे भी समिति द्वारा 348 बीघा आगोर भूमि में जन सहयोग से वृक्षारोपण किया जाएगा जिससे आगोर भूमि जनोपयोगी बनी रहे।
इस अवसर पर समिति के सचिव एवं पार्षद विजयसिंह राजपूत ने कहा कि समिति ने पूर्ण आस्था के साथ लगभग 21वर्ष पूर्व स्व दाऊ लाल छंगाणी के नेतृत्व में आगोर संरक्षण के अभियान को प्रारंभ किया था समिति पूर्वजों के बताए मार्ग पर चलते हुए आगोर संरक्षण का कार्य करेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गली के बुज़र्ग मनोहर लाल सेवग ने कहा कि हमारी पूरी गली आगोर संरक्षण में अपना पूर्ण योगदान देती रहेगी।उन्होंने इस पुनीत कार्य हेतु समिति का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षविद नंदलाल छंगाणी ने अभियान एवं आगोर की महत्ता पर प्रकाश डाला।हनुमान पाठ की पूर्णाहुति पर मोहल्ले के नंदलाल सेवग,भानीदान सेवग,विनोद कुमार,मोहित,महिला शक्ति सरला देवी,भंवरी देवी,कमला देवी,लीला देवी,मधुदेवी,जसोदा देवी छोटे बच्चों में प्रयाग,मैत्रेय,शुभंगिनी प्रतीक्षा आदि ने उत्साह पूर्ण शामिल होकर आरती में भागीदारी निभाई।सम्पूर्ण पूजन कर्म पंडित परमेश्वर ओझाएवं पंडित धनसुख दास ओझा ने सम्पन्न करवाया।