विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में गुरुवार को पंचायत समिति सभागार खींवसर में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने आमजन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को सुन संबंधित अधिकारियों को उनका निस्तारण कर परिवादियों को राहत प्रदान करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान ग्राम पंचायत खींवसर के आबादी क्षेत्र में पानी सप्लाई की समस्या लेकर आए ग्रामीणों की समस्या के निस्तारण के लिए जिला कलक्टर समारिया ने पीएचईडी के सहायक अभियन्ता को मौका मुआयना कर तत्काल निस्तारण करवाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में खींवसर विधायक नारायण बेनिवाल ने क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा सभी जी.एस.एस. पर ठेके पर लगाये गए कार्मिकों द्वारा की जा रही अनियमितताओं की जांच करने के लिए जिला कलक्टर को अवगत करवाया। जिस पर जिला कलक्टर ने डिस्कॉम के सहायक अभियन्ता को तत्काल अनियमितताओं की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया। जनसुनवाई के दौरान राजस्व विभाग के 3, जलदाय विभाग के 4, बीसीएमओ के 2 प्रकरणों सहित कुल 12 परिवाद प्राप्त हुए। जिन्हें जिला कलक्टर समारिया ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के बाद जिला कलक्टर ने क्रय-विक्रय समिति खींवसर का भी औचक निरीक्षण किया तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को सरकार द्वारा वर्तमान में किसानों को दिए जाने वाले विभिन्न लाभों को सुचारू एवं समय पर उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान तहसीलदार अमरसिंह मांजू, नायब तहसीलदार गंगाविशन गुजराती, विकास अधिकारी प्रदीप कुमार, डिस्कॉम के सहायक अभियंता भंवर चौधरी, नहरी प्रोजेक्ट की निशा बुगालिया, पीएचईडी के सहायक अभियंता प्रदीप कस्वा, ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मांगीलाल हटीला, सहायक विकास अधिकारी श्रवणलाल कुम्हार, सांख्यिकी निरीक्षक जेठाराम, सहायक कृषि अधिकारी सीताराम एवं अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।