विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आपदा प्रबन्धन मंत्री श्री गोविन्द राम मेघवाल ने शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भरूपावा में नाबार्ड 28 योजना के तहत 24.55 लाख रुपये की लागत से बने अतिरिक्त कक्षा-कक्ष का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर आपदा प्रबंधन मंत्री मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार की पहल से सरकारी विद्यालयों की कायाकल्प हुई है। विद्यार्थियों के लिए शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के साथ-साथ स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं को विस्तार देने की दिशा में भी सरकार लगातार प्रयासरत है। विद्यार्थियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवश्यकता के अनुसार विद्यालयों में कक्षा-कक्ष बनाए जा रहे है। विद्यालयों में नये विषय भी खोले जा रहे है। विधानसभा खाजूवाला में स्कूली व उच्च शिक्षा दूरसंचार क्षेत्रों में उपलब्ध करवाने का हरसंभव प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी खेलों से जुड़ें, हष्ट-पुष्ट और मजबूत हों इसके लिए विद्यालयों में खेल मैदान के कई काम हुए हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से पूरी लगन के साथ शिक्षा ग्रहण करने और अपने उज्जवल भविष्य के लिए कठिन मेहनत करने की अपील की । मेघवाल ने कहा कि चिकित्सा, पानी-बिजली आदि की सुविधा का विस्तार हुआ है। उन्होंने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना की जानकारी दी और कहा कि सरकार ने गरीब,पिछड़े और सभी वर्गों के कल्याण के लिए अभूतपूर्व योजनाएं लागू की है।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं पंचायतराज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।