पाली जिले में 17 नयी इंदिरा रसोईयों का हुआ शुभारंभ : जिला कलक्टर नामित ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित नवीन इंदिरा रसोई का किया अवलोकन

मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने 512 नयी इंदिरा रसोइयों का किया शुभारंभ

खाने की गुणवत्ता परखी, लाभार्थियों को स्वयं भोजन परोसा व अधिकारियों को इसी प्रकार बेहतर गुणवत्ता रखने के दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने रविवार को प्रदेश में 512 नवीन इंदिरा रसोइयों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा शुभारंभ किया इसके अंतर्गत पाली जिले में 15 नवीन रसोइयों का शुभारंभ हुआ।

मुख्यमंत्री श्री गहलोत के राज्यस्तरीय कार्यक्रम के पश्चात जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने नवीन इंदिरा रसोई का अवलोकन किया । जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री गहलोत के मंशानुरूप जिले में 17 नवीन रसोइया शुरू की जानी है जिसके तहत रविवार को 15 नवीन रसोइयों का लोकार्पण किया गया है।

उन्होंने इंदिरा रसोई में भोजन की गुणवत्ता परखी । उन्होंने अधिकारियों को इसी प्रकार भविष्य में खाने की गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश दिए ।

इस अवसर पर जिला कलक्टर ने स्वयं इंदिरा रसोई में भोजन के लिए आये लाभार्थियों को भोजन परोसा ।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलक्टर ने संबोधित करते हुए कहा कि इंदिरा रसोई योजना से मजदूरों, रिक्शा चालकों, ऑटो रिक्शा चालकों छात्रों, कामकाजी महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों व अन्य जरूरतमंद आमजन को शुद्ध, पौष्टिक व स्वादिष्ट भोजन 8 रुपये में प्राप्त होगा एवं इंदिरा रसोई में बैठकर सम्मानपूर्वक बेहतर भोजन कर सकेंगे ।

कार्यक्रम में नगर परिषद चेयरमैन श्रीमती रेखा राकेश भाटी ,नगर परिषद आयुक्त श्री बृजेश राय सहित नगर परिषद के पार्षदगण अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि व अधिकारी गण मौजूद रहे ।