शहरी क्षेत्रों में जरूरतमंद परिवारों को प्रतिवर्ष 100 दिवस का मिलेगा रोजगार
विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत विडियों कॉन्फ्रेंस सोमवार को आयोजित की गई जिसमें राज्य के शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले जरूरतमंद परिवारों को प्रतिवर्ष 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध करवाने के संबंध में चर्चा की गई। जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा “इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना” राज्य के शहरी क्षेत्रों में प्रारम्भ की जा रही है, जिसका माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा 09 सितम्बर को राज्य स्तर पर विधिवत शुभारम्भ के साथ ही जिला स्तर व नगरीय निकाय स्तर पर शुभारम्भ किया जायेगा।
उन्होंने समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिये कि योजना के शुभारम्भ हेतु प्रत्येक वार्ड में कम से कम एक कार्य का चयन करते हुए नियोजित किये जाने वाले श्रमिकों की संख्या का निर्धारण कर जॉब कार्ड जारी करने एवं नियोजित होने वाले श्रमिकों के नाम मस्टरोल में दर्ज कर मस्ट्रोल जारी करने की कार्यवाही सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि योजना में ठोस प्रकृति के कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराये जाने के निर्देश दिये साथ ही ठोस प्रकृति के नवीन कार्यों को कार्य योजना में शामिल करते हुए नये सिरे से प्रशासनिक एव वित्तीय स्वीकृति प्राप्त करने की कार्यवाही की जाये।
उन्होंने कहा कि अन्य ठोस प्रकृति के कार्य करवाया जाना हो तो उसका तकमीना पृथक से तैयार कर श्रम एवं सामग्री की गणना करते हुए तकमीना स्वीकृति जारी करने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि मनरेगा की तर्ज पर श्रमिक उपकरण यथा फावडा, परात, गेती, कंची इत्यादि श्रमिक द्वारा स्वयं ही लाये जाने का प्रावधान है परन्तु योजना के शुभारम्भ के दिन यदि आवश्यक हो तो श्रमिकों को उपकरण निकाय स्तर पर उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्य से संबंधित सभी जानकारी कार्य स्थल पर फ्लेक्स, बैनर अथवा सूचना पट्ट के माध्यम से प्रदर्शित किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को प्रत्येक वार्ड में कार्य कराये जाने व श्रमिकों की संख्या बढाये जाने हेतु निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नगरीय निकाय के प्रत्येक वार्ड में न्यून्तम कार्य का चयन किया जाये नगरीय निकायों के स्तर पर योजना के शुभारम्भ व संचालन हेतु नगरीय एक निकायों में IRGY डेडिकेटेड सेल का गठन किया जाये योजानान्तर्गत चयनित कार्यों के 9 सितम्बर को विधिवत शुभारम्भ से पूर्व तथा उसी दिन कार्य पूर्ण होने के पश्चात् की विडियों व फोटोग्राफी करवाई जाये एवं विडियों व फोटोग्राफ्स एवं प्रचार-प्रसार से संबंधित समस्त गतिविधियां स्थानीय निकाय विभाग की बेवसाईट https://irgyurban.rajasthan.gov.in एवं IRGY Urban ULBs ग्रुप पर डलवाया जाने हेतु आदेशित किया गया।
वीसी में उपखण्ड अधिकारी देवेंद्र सिंह परमार, नगर निगम आयुक्त एवं नगर पालिकाओं के अधिशाषी अधिकारी एवं अधिशाषी अभियंता व अन्य तकनीकी कर्मचारी उपस्थित हुए।