बीकानेर विशुद्ध खादी ग्रामोद्योग समिति के नवीन खादी भंडार का हुआ उद्धाटन

खादी के विचार से युवाओं को जोडें-डॉ. कल्ला

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि खादी महज वस्त्र नहीं वरन एक विचार है। वस्त्र उद्योग के वर्तमान रूझानों के अनुरूप खादी में आवश्यक बदलाव कर युवा पीढ़ी को खादी पहनने के लिए प्रेरित करें।


डॉ. कल्ला ने बुधवार को बीकानेर विशुद्ध खादी ग्रामोद्योग समिति द्वारा पंचशती सर्किल पर नए खादी भंडार के उद्घाटन अवसर पर यह बात कही। डॉ. कल्ला ने कहा कि खादी की जड़ें हमारी आजादी के आंदोलन से जुड़ी है। देश को एकता के सूत्र में पिरोने में भी खादी की भूमिका रही है। आज भी हर हाथ को काम देने में खादी की बड़ी भूमिका निभा सकती है। उन्होंने नई पीढ़ी को खादी से जुड़ने का आव्हान किया। इस अवसर पर खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष बृजकिशोर शर्मा ने कहा कि खादी को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने कई अभिवन पहल की है। ग्रामीण अंचल के युवाओं को आधुनिक तकनीक प्रशिक्षण के माध्यम से खादी के जरिए रोजगार देने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। फैशन, रंग व डिजाइन में खादी के नए युवाओं द्वारा पंसद किए जा रहे हैं। पंचशती सर्किल पर नया खादी भंडार खोले जाने पर बीकानेर विशुद्ध खादी ग्रामोद्योग समिति को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि इस स्थान पर खादी भंडार खुलने से नई पीढी भी खादी के वस्त्र लेने के लिए प्रेरित होगी। इस अवसर पर समिति के श्रीकृष्ण व्यास, सूरजमल व्यास, खादी ग्रामोद्योग के निदेशक प्रवीर कुमार, जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, इंदुभूषण गोयल, हजारी देवड़ा, झंवर पन्नू, धनपत बिहाणी, डॉ संगीता सक्सेना रामकुमार पुरोहित, रूप किशोर व्यास, चतुर्भुज व्यास, गिरधारी कूकणा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।