विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनू। पशु विज्ञान केंद्र, झुंझुनू के प्रभारी अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि आज दिनांक 29 दिसम्बर 2022 को कोलसिया (आयोजन स्थल:- कमलनिष्ठा संस्थान,कोलसिया) में आत्मा योजना अंतर्गत दो दिवसीय बकरी प्रबंधन विषय पर पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया । कमलनिष्ठा संस्थान के संस्थापक डॉ.डीपी सिंह ने सभी पशुपालकों का स्वागत किया।केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया की बकरी के दूध की गुणवता मनुष्य मातृ के दुध की गुणवता के बराबर मानी गई हैं बकरी आधारित एकीकृत व कृषि प्रणाली पर जोर दिया जिसमें बकरी पालन के साथ में मुर्गी पालन, मछली पालन , केंचुआ खाद जैविक फल साग सब्जी व सहजन पेड़ के लगाना शामिल बताया और नए पशुपालकों को बकरी पालन व्यवसाय वर्ष के सितंबर के शुरुआत में फरवरी के अंत में चालू करना ज्यादा उचित रहता है केंद्र के डॉ विनय कुमार ने पशुपालकों को बकरियों में होने वाली विभिन्न बीमारियों के कारण, लक्षण व निदान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी ।इसी दौरान कमलनिष्ठा संस्थान से सुप्यार जी, सुनीता जी व सहीराम जी मौजूद रहे।