विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित पशु विज्ञान केंद्र सूरतगढ द्वारा उन्नत बकरी पालन प्रबंधन विषय पर आत्मा परियोजना द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। केंद्र प्रभारी अधिकारी डाॅ. राजकुमार बेरवाल ने पशु पालकों को बकरियों के वैज्ञानिक प्रबंधन के साथ-साथ उनके आहार व्यवस्था एवम् विभिन नस्ले जेसे मारवाडी, सिरोही, जखराना, बीटल,जमुनापारी कि पहचान एवं विशेषताओं के बारे में विस्तार से बताया। सर्दी में बकरियों व छोटे मेमनों का किस प्रकार से प्रबंधन करना चाहिए, इसके बारे में बताया। प्रशिक्षण शिविर में केंद्र के डाॅ. मनीष कुमार सेन ने बकरियों में टीकाकरण व कर्मी नाशक दवाइयों के बारे में विस्तार से बताया और पशुपालकों को विभिन्न प्रकार की बीमारियां जैसे खुरपका मुंहपका, बकरी माता, पीपीआर, फिडकिया, गलघोटू आदि खतरनाक बीमारियों को विस्तार से समझाया। प्रशिक्षण शिविर में कुल 40 पशुपालकों ने भाग लिया।