इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना

लाभार्थी संवाद एवं अनुदान राशि डीबीटी हस्तांतरण हेतु जिला स्तरीय कार्यक्रम 25 सितम्बर को सायं 4 बजे से यूआईटी ऑडोटोरियम में

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला प्रशासन व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना लाभार्थी संवाद एवं अनुदान राशि डीबीटी हस्तांतरण हेतु कार्यक्रम का आयोजन 25 सितम्बर 2023 को सांय 4 बजे से यूआईटी ऑडोटोरियम, भरतपुर में किया जाएगा।

जिला कलक्टर लोकबंधु ने बताया कि इस दौरान जोधपुर से माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत राज्य स्तरीय लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे, लाइव टेलीकास्ट के जरिए जिले के लाभार्थी कार्यक्रम से जुड़ेंगे। जिला रसद अधिकारी भारती भारद्वाज ने बताया कि कार्यक्रम से सबंधित संपूर्ण तैयारियां कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री महोदय डीबीटी के माध्यम से एक साथ सभी जिलों के लाभार्थियों के बैंक खातों में गैस सिलेंडर की सब्सिडी हस्तांतरित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं योजना के लाभार्थी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मात्र 500 रूपए में मिल रहा गैस सिलेंडर

उल्लेखनीय है कि इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा योजना के पात्र उपभोक्ताओं को केवल 500 रुपये में गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि उज्ज्वला योजना में चयनित परिवारों के साथ ही बीपीएल श्रेणी के गैस कनेक्शनधारक परिवार इस योजना के पात्र हैं। वर्तमान में महंगाई राहत शिविरों में पंजीकरण के माध्यम से योजना का लाभ दिया जा रहा है।