इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का हुआ शुभारंभ

अब शहरों में भी रोजगार की गारंटी

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का शुभारंभ शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर जड़ा तालाब के पास स्थित सिटी पार्क में जिला स्तरीय कार्यक्रम में किया गया। सिटी पार्क में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलक्टर द्वारा योजना का शुभारंभ करते हुए पंपलेट का विमोचन भी किया गया तथा जिला कलक्टर की मौजूदगी में नगर परिषद सभापति व आयुक्त द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों को जॉब कार्ड का वितरण भी किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में सभापति मीतू बोथरा ने महिलाओं की उपस्थिति देखकर उनकी सराहना की तथा महिलाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध करवाने की बात कही।


इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के आधार पर अब शहरी क्षेत्र में भी नरेगा योजना की तरह शहरी विकास के कार्य करवाए जाएंगे, जिसमें शहरी क्षेत्र के निवासियों की भागीदारी रहेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार का अभिनव प्रयास है, जिससे शहरों में साफ-सफाई, हेरिटेज संरक्षण सहित विभिन्न कार्य करवाए जाएंगे। इस दौरान उन्होने अधिक से अधिक लोगों के जॉब कार्ड बनवाने तथा इस योजना से जुड़ने की बात कही।

इस दौरान नगर परिषद आयुक्त श्रवणराम चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले वे परिवार जिनके पास जन आधार कार्ड बना हुआ है, वे अपना पंजीकरण करवा सकते है। पंजीकरण ई-मित्र या नगरीय निकाय द्वारा किए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने योजना की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम को पार्षद मकबूल अहमद अंसारी,हरिराम जाखड़ एवं भजनसिंह ने भी संबोधित किया।


कार्यक्रम के दौरान पार्क में सफाई करके तथा कंटीली झाड़ियां हटवाकर शहरों में सौ दिन का रोजगार देने की इस योजना का शुभारंभ किया गया । गौरतलब है कि राज्य के शहरी क्षेत्रों के परिवारों, विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर,असहाय एवं बेरोजगार परिवारों को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए मनरेगा की तर्ज पर बजट घोषणा के अनुरूप शहरों में भी अब रोजगार सुनिश्चित करने के लिए इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना लागू की गई है। इस योजना से शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले परिवारों को भी जीवन यापन करने में मदद मिलेगी।


इस योजना के तहत इच्छुक परिवारों को वर्ष में 100 दिन का रोजगार मिलेगा। इसमें 18 से 60 वर्ष की आयु के लोग पात्र है। इसमें जनाधार कार्ड के माध्यम से अपने परिवार का पंजीकरण करवाया जा सकता है। इसमें अब तक 2.25 लाख से अधिक परिवारों द्वारा पंजीकरण हो चुका है । इस योजना के तहत पर्यावरण संरक्षण,जल संरक्षण, हेरिटेज संरक्षण, उद्यानों का रखरखाव, अतिक्रमण व अवैध बोर्ड, होर्डिंग्स, बैनर आदि हटाना एवं स्वच्छता व सेनिटेशन आदि कार्य करवाए जायेंगे।