विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैम्प में त्वरित कार्रवाई से ग्रामीणों को राहत मिल रही है। बाली उपखण्ड के फालना गांव में आयोजित शिविर में जिला कलक्टर श्री नमित मेहता के निर्देशन में उपखंड अधिकारी धायगुडे स्नेहल नाना ने पांच पीढी से रह रहे 25 परिवारों को राहत देने के लिए आबादी विस्तार के प्रस्ताव तैयार कराए। अब इन परिवारां को आवासीय पट्टे मिल सकेंगे। इन परिवारों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा तथा शिविर स्थल पर ही परंपरागत लोकनृत्य करते हुए राज्य सरकार तथा प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
हुआ यूं कि ग्राम फालना गांव की आबादी भूमि से सटे हुए शिवाय चक खसरा नंबर 900 रखवा 0-19 हेक्टेयर, खसरा नंबर 901 रकबा 0-13 हेक्टेयर, कुल रकबा 0-32 हेक्टर भूमि में 25 परिवार गत लगभग चार-पांच पीढी से निवास कर रहे हैं। आबादी भूमि नहीं होने से उन्हें पट्टे नहीं मिल पा रहे थे। इससे वह कई सरकारी योजनाओं के लाभ से भी वंचित थे। उपखंड अधिकारी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन, तहसीलदार बाली, विकास अधिकारी बाली के सहयोग से आबादी विस्तार के प्रस्ताव तैयार कराए गए। इससे वंचित लगभग 25 परिवारों को पट्टे जारी हो सकेंगे तथा सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल पाएगा।
सभी वंचित परिवारों ने राजस्थान सरकार एवम प्रशासन का सपरिवार हार्दिक आभार और साधुवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ये परिवार लगभग 100 वर्षो से निवास कर रहे थे, परंतु आज प्रशासन गांव के संग एवं महंगाई राहत शिविर में जो उन्हें राहत प्रदान की गई है उसके लिए वे एवं उनकी आने वाली पीढ़ियां सदैव राजस्थान सरकार एवं प्रशासन की आभारी रहेंगी।