विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता एवं नोडल अधिकारी स्वीप दीप्ति शर्मा के निर्देशन मे चल रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत बुधवार को बांगड़ चिकित्सालय स्थित ए.एन.एम. प्रशिक्षण केंद्र मे मतदाता जागरूकता के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पाली एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट अशोक कुमार विश्नोई ने बताया कि बुधवार को ए.एन.एम.प्रशिक्षण केन्द्र मे ए.एन.एम. प्रशिक्षणार्थियों को चुनाव से संबंधित जानकारियां देने के साथ ही उन्हें लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प दिलाते हुए मतदाता शपथ दिलवाई। वही प्रशिक्षणार्थियों को आगामी विधानसभा चुनाव में निर्भीक होकर धर्म, जाति, वर्ग, समुदाय, भाषा,अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करने के बारे में बताया गया।
प्रशिक्षण केन्द्र के प्रधानाचार्य के.सी. सैनी ने वोटर हेल्पलाइन एप के बारे मे जानकारी देते हुए कहा कि इस मोबाइल एप्लीकेशन को चुनाव से संबंधित विभिन्न चुनावी सेवाओं और जानकारी को आसानी से पहुंचने के लिए विकसित किया गया है यह चुनावी जागरूकता को बढ़ावा देने मतदाता भागीदारी को बढ़ावा देने और मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया को संचालन कर करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस मौके पर प्रशिक्षक जिस्मा जोन, लूसी चाको, मदन गोपाल वैष्णव, पारसमल कुमावत, महेन्द्र कुमार, अनिल नामा, ललित कुमार दवे आदि मौजूद रहे।