राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत राज्य स्तरीय दल ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अठवडा सोजत का किया निरीक्षण, मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हेतु दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। राज्य सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत गुरुवार को राज्य स्तरीय दल द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अठवडा ब्लॉक सोजत का निरीक्षण किया गया l

निरीक्षण दल में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी भीलवाड़ा डॉक्टर सीपी गोस्वामी, हेल्थ मैनेजर श्री विकास पारीक, नर्सिंग ऑफिसर श्री सौरभ जोशी उपस्थित रहे l

डॉक्टर गोस्वामी द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम के तहत निदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरीक्षण किए जा रहे हैं जिससे कि मातृ शिशु मृत्यु दर में गिरावट लाई जा सके l

राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत पाली जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतारण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आनंदपुर कालू का भी निरीक्षण किया गया l

निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारी प्रभारी अठवडा डॉ प्रवीण देवासी, नर्सिंग ऑफिसर सुरेश कुमार जोशी सहित स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे l