इंदिरा रसोई संचालक के निलम्बन की कार्यवाही के दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने गुरुवार को पंचायत समिति उच्चैन स्थित इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण किया जिसमें भारी अनियमितताएं पायीं गयी । इंदिरा रसोई में साफ-सफाई एवं बैठक व्यवस्था का अभाव मिला । वहां जानकारी करने पर पाया गया कि भोजन की गुणवत्ता भी सही नही होने एवं भोजन करने वाले व्यक्तियों को बैठने व्यवस्था भी सही नही पाई गई।

जिला कलक्टर ने रसोई में भोजन पका रहे कर्मियों एवं रसोई में भोजन पकाने के बर्तनों को देखा तो गन्दे बरतनों को देखकर जिला कलेक्टर ने भारी नाराजगी जाहिर की और तत्काल नगर निगम आयुक्त कमलराम मीना को इंदिरा संचालक के निलम्बन की कार्यवाही करने के निर्देश दूरभाष पर दिए।