पानी-बिजली के साथ ही साप्ताहिक बैठक में विभागीय गतिविधियों पर विस्तार से समीक्षा : शहर में पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के दिए निर्देश
विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल लाल स्वर्णकार ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में जो लक्ष्य उनको दिए गए है, उनमें जनवरी माह में 80 प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करावे। उन्होंने इस कार्य को सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को प्राथमिकता से लेते हुए वंचितों का पंजीयन शत-प्रतिशत कराने पर विशेष बल दिया।
उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे ट्रोमा सेन्टर में सोनोग्राफी की सुविधा करावें ताकि यहां पर मरीजों को सोनोग्राफी कराने में परेशानी न हो।
अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वर्णकार ने सोमवार को जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दिए। बैठक में युआईटी सचिव सुनिता चौधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकरी रणजीतसिंह, सहायक निदेशक लोक सेवाएं सांवरमल रेगर के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को कहा कि वे जिला अस्पताल में चिकित्सकों के साथ बैठक कर उन्हें यह समझाईश करें कि वे मरीजों के लिए बाहर की दवा नहीं लिखे एवं निःशुल्क दवा जो उपलब्ध है, उसी को लिखे। युआईटी सचिव सुनिता चौधरी ने जिला अस्पताल में कोविड के उपचार एवं जांच के सम्बन्ध में भी पुख्ता प्रबन्ध रखने की आवश्यकता जताई। उन्होंने राजश्री एवं जननी सुरक्षा योजना में बकाया भुगतान समय पर कराने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे शहर में पेयजल आपूर्ति सुचारू करावे। उन्होंने खराब हैण्डपम्पों एवं नलकूपों को कम से कम समय में दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की भी जानकारी ली।
उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि वे विद्युत वॉल्टेज में सुधार लाने के लिए उचित कार्यवाही करे। उन्होंने जलदाय विभाग के नलकूपों को प्राथमिकता से बिजली कनेक्शन से जोड़ने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में अभी भी विद्युत पोलो पर झूलते हुए तार है, उनको टीम लगाकर सही कराने के निर्देश दिए।
युआईटी सचिव ने आयुक्त नगर परिषद को कहा कि वे शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए नियमित रूप से अभियान चलाकर पॉलिथीन उपयोगकर्ताओं के खिलाफ कार्यवाही कराने के निर्देश दिए। उन्होंने शहरी क्षेत्र में वार्डों में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना से जो परिवार वंचित है, उनका पंजीयन करावे। उन्होंने बैठक में फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की एवं जिन योजनाओं में रैकिंग कम है उन अधिकारियों को विशेष प्रयास कर रैंक सुधार लाने के निर्देश दिए।
बैठक में सहायक निदेशक लोक सेवाएं सांवरमल रेगर ने बैठक में सम्पर्क पोर्टल की विभागवार प्रगति से अवगत कराया एवं कहा कि जिन अधिकारियों के 30 दिवस से अधिक एवं 60 दिवस के प्रकरण है उनको प्राथमिकता से निस्तारित करावे।