जिला कलक्टर ने 20 सूत्री व 15 सूत्री कार्यक्रम एवं फ्लैगशिप योजनाओं, बजट घोषणाओं की समीक्षा कर निर्धारित समय में लक्ष्य पूरा करने व बेहतर प्रगति लाने के दिए निर्देश

‘शुद्ध के लिए युद्ध अभियान’ को गति देकर मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त व प्रभावी कार्रवाई करने के दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में 20 सूत्री व 15 सूत्री कार्यक्रम एवं फ्लैगशिप योजनाओं व बजट घोषणाओं की समीक्षा की । जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि आगामी दीपावली व अन्य त्योहारों के अवसर पर ‘शुद्ध के लिए युद्ध अभियान’ को गति देते हुए ज्यादा से ज्यादा सैंपल ले एवं मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त व प्रभावी कार्रवाई करें ।

उन्होंने 20 सूत्री कार्यक्रम से संबंधित विभागों के कार्यो की बारीकी से समीक्षा करते हुए कहा कि संबंधित अधिकारीगण निर्धारित समय में तय लक्ष्यों को पूरा करें । श्री मेहता ने 15 सूत्री कार्यक्रम की त्रैमासिक बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित विभाग आपसी समन्वय रखते हुए सामने आ रही समस्याओं को दूर करें एवं सरकार की जन कल्याणकारी व फ्लैगशिप योजनाओं से आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करें ।

उन्होंने अल्पसंख्यक क्लस्टर जो कि कमजोर व पिछड़े हैं उनमें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने गैर सरकारी सदस्यों की मांग पर अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में ‘प्रशासन शहरों के संग’ अभियान के तहत प्रभावी सर्वे कराने के निर्देश दिए ।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री चंद्रभान सिंह भाटी, पाली उपखंड अधिकारी श्री ललित गोयल, मुख्य आयोजना अधिकारी श्री रामदयाल राठौड़ सहित 20 सूत्री व 15 सूत्री कार्यक्रम से जुड़े विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण व गैर सरकारी सदस्य गण मौजूद रहे ।